रांची. चुटिया में मंडा पूजा के तहत शनिवार को शृंगार पूजा हुई. पूजा में शामिल होनेवाले भोक्ताओं ने शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा में शामिल लोग गुलाइची फूलों की माला पहने हुए थे. शोभायात्रा राम मंदिर से शुरू होकर महादेव मंडा स्थित मंदिर परिसर तक गयी, जहां भोले बाबा का पूजन हुआ. पूजा में शामिल होनेवाले सभी भोक्ता एक ही समय भोजन कर रहे हैं और जमीन पर सो रहे हैं. 11 अप्रैल तक इसी तरह पूजा होगी. 12 अप्रैल को महादेव मंडा के पास भोक्ता फूलखुंदी में शामिल होंगे. इसके तहत भोक्ता दहकते अंगारों पर नंगे पैर चलेंगे. 13 अप्रैल को झूलन के साथ ही मंडा पूजा संपन्न होगी. पूजा को सफल बनाने में चुटिया मंडा पूजा समिति के मुख्य संरक्षक विजय साहू, पद्मश्री मुकुंद नायक, अध्यक्ष राजकुमार महतो आदि जुटे हुए हैं.
मंडा पूजा पर निकाली गयी शोभायात्रा
चुटिया में मंडा पूजा के तहत शनिवार को शृंगार पूजा हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement