23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के करमटोली चौक के पास हिट एंड रन का मामला, नशे में धुत थार चालक ने स्कूटी को मारी टक्कर, 2 की मौत

स्कूटी सवार दो युवक करमटोली चौक की ओर से आ रहे थे और लोकायुक्त कार्यालय के पास मुड़कर वापस करम टोली चौक की ओर जाने का प्रयास कर रहे थे.

रांची : लालपुर थाना क्षेत्र के करमटोली चौक के पास एक तेज रफ्तार थार ने स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे इस पर सवार दो युवकों की मौत हो गयी. थार में सवार दो युवक और एक युवती इस घटना के बाद गाड़ी वहीं छोड़ भाग गये. मृत युवक की पहचान गढ़वा के कांडी निवासी 27 वर्षीय अनुज कुमार के रूप में हुई है. वहीं दूसरे युवक की पहचान 25 वर्षीय अंकुश कुमार के रूप में हुई है. युवक के पहचान पत्र में इसका पता कांके रोड स्थित सीएमपीडीआइ है.

घटना शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे की है. स्कूटी सवार दो युवक रांची के करमटोली चौक की ओर से आ रहे थे और लोकायुक्त कार्यालय के पास मुड़कर वापस करम टोली चौक की ओर जाने का प्रयास कर रहे थे. जबकि थार गाड़ी का चालक एसएसपी आवास होते हुए करमटोली चौक की ओर जा रहा था. स्थानीय लोगों के अनुसार, कटिंग के पास जैसे ही दोनों युवक ने स्कूटी मोड़ने का प्रयास किया तभी विपरीत दिशा से आ रहे थार के चालक ने स्कूटी में जोरदार धक्का मार दिया और स्कूटी सहित दोनों युवक को घसीटते हुए करमटोली चौक के समीप स्थित प्रेस क्लब के पास तक ले गये.

Also Read: दुमका में पहली बार बाबूलाल मरांडी ने खिलाया था कमल

इस कारण घटनास्थल पर ही एक युवक की मौत हो गयी, जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरा युवक वहां छटपटाता रहा. घटना के बाद घायल युवकों को बचाने के लिए आसपास के लोग वहां जुटने लगे. इसी दौरान थार वाहन में सवार दो युवक और युवती वहां से भाग निकले. घटना की सूचना मिलने के बाद लालपुर थाना की पुलिस वहां पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों युवकों को इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया.

स्थानीय लोगों के अनुसार, अनुज कुमार रांची में ही रहकर पढ़ाई करता था, जबकि अंकुश कुमार उसका मित्र था. पुलिस ने क्षतिग्रस्त थार वाहन JH 01EN 0011 को जब्त कर लिया है. पुलिस के अनुसार, वाहन कविंद्र रे (पिता परमेश्वर रे) के नाम पर निबंधित है. उनका वर्तमान पता कांके रोड के मिसिरगोंदा स्थित लेक पैलेस अपार्टमेंट, केयर ऑफ चेरी अग्रवाल, पहला तल्ला ए-4 है. जबकि स्थायी पता में भुरकुंडा का पटेल नगर दर्ज है. पुलिस थार में सवार लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार, गाड़ी में सवार लोग शराब के नशे में थे और वे कहीं से पार्टी मना कर आ रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें