Lok Sabha Election 2024: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज का बड़ा बयान सामने आया है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आम आदमी पार्टी के समर्थन में जिस तरह से लोग आये है उससे साफ है कि बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी अपने 2011-12 के मोड में वापस आ गई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के प्रति लोगों में खासी नाराजगी है. बता दें, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने आज यानी रविवार को उपवास कार्यक्रम रखा था. उन्होंने कहा कि लोगों में इस बात को लेकर काफी गुस्सा है कि जनता की ओर से चुने गये मुख्यमंत्री को जेल में कैसे डाल दिया गया है.
बीजेपी पर AAP ने बोला हमला
बता दें, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता आज यानी रविवार को जंतर-मंतर पर एक दिवसीय अनशन पर बैठे. इस दौरान आप नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी पर तानाशाही करने का आरोप लगाया. आप नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह कहा जा सकता है कि आम आदमी पार्टी अपने 2011-2012 मोड में वापस आ गई है. उन्होंने कहा कि अनशन के दौरान जिस तरह से देशभक्ति के गीत गाए गए है और उपवास रखा गया उससे लगने लगा है कि बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ लोगों में बहुत गुस्सा है.
विदेशों में भी किया गया प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा है कि दिल्ली के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों और विदेशों में भी भारतीय ने विरोध प्रदर्शन किया. आप नेता ने कहा कि बोस्टन में हार्वर्ड स्क्वायर, लॉस एंजिल्स में हॉलीवुड साइन, वाशिंगटन में भारतीय दूतावास के बाहर, न्यूयॉर्क टाइम्स स्क्वायर और टोरंटो, लंदन और मेलबर्न समेत कई स्थानों पर उन्होंने प्रदर्शन किया. बता दें, केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर में विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल, उपाध्यक्ष राखी बिड़लान, मंत्री आतिशी, गोपाल राय और इमरान हुसैन सहित आम आदमी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता सुबह 11 बजे से सामूहिक अनशन पर बैठे.
केजरीवाल की गिरफ्तारी पर AAP ने उठाया सवाल
वहीं, जंतर-मंतर पर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ईमानदार थे और वे ईमानदार रहेंगे. उन्होंने कहा कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली आबकारी नीति में हुए कथित घोटाले में उन्हें जमानत दी है. संजय सिंह ने ईडी की गिरफ्तारी पर सवाल उठाया. संजय सिंह ने दावा किया कि इस मामले की जांच कर रही सीबीआई और ईडी के 456 गवाहों में से केवल चार ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक का नाम लिया है. उन्होंने यह भी कहा कि लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि किस परिस्थिति में इन गवाहों ने केजरीवाल का नाम लिया है.
लोगों से आम आदमी पार्टी ने की यह अपील
अनशन के दौरान आम आदमी पार्टी के नेताओं ने लोगों से बीजेपी को सत्ता से बाहर करने और I.N.D.I.A गठबंधन को जीत दिलाने की अपील की. वहीं अनशन में शामिल दिल्ली की मंत्री आतिशी ने बीजेपी पर तानाशाही करने का आरोप लगाया. इस दौरान उन्होंने यह भी दावा किया कि AAP का एक दिन का अनशन बीजेपी की रातों की नींद उड़ा देगा. उन्होंने दावा किया कि सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी से लोगों में गुस्सा है और यह बीजेपी के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी. गौरतलब है कि आप नेता गोपाल राय ने लोगों से केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में अनशन में शामिल होने की अपील की थी. भाषा इनपुट के साथ