एसएम कॉलेज में दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार रविवार को संपन्न हो गया. इसकी अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम में पांच बेस्ट पेपर को अवार्ड से दिया गया. बांग्लादेश के प्रो धनंजय कुमार व नेपाल से डॉ मदन सिंह दूपा मुख्य स्पीकर्स के रूप में शामिल हुए. आयोजन सचिव डॉ आनंद शंकर ने बताया कि सेमिनार का आयोजन इक्सोरा रिसर्च एसोसिएशन के साथ कोलेबोरेशन में किया गया. इक्सोरा की सेक्रेटरी कल्पना कुमारी ने सेमिनार में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. सेमिनार में आये शोध पत्र का सूवेनियर, आइएसबीएन नंबर के साथ प्रकाशित किया गया. कार्यक्रम में शोध पत्र सेमिनार के प्रोसीडिंग्स नामक पुस्तक में आइएसबीएन नंबर के साथ प्रकाशित किया जायेगा. सेमिनार में करीब 300 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिये. इस मौके पर डॉ श्वेता पाठक, डॉ जनक कुमारी श्रीवास्तव, डॉ श्वेता सिंह कोमल, डॉ मिथिलेश तिवारी, डॉ लोकेश कुमार, डॉ पंकज कुमार, डॉ हरीश कुमार, डॉ कीर्ति वर्धन गौतम, डॉ शत्रुघ्न, अमित कुमार अकेला, डॉ अमित कुमार, डॉ बिन्नी कुमारी, डॉ बबीता, डॉ सुनीता, डॉ राकेश कुमार आदि मौजूद थे.
SM College : सेमिनार में पांच बेस्ट पेपर को अवार्ड मिला
एसएम कॉलेज में दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार रविवार को संपन्न हो गया. इसकी अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement