22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईश्वरीय कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए आगे आयें : बिशप

बरवाडीह पल्ली में पुरोहित जॉर्ज लुगून का हुआ पुरोहिताभिषेक

बरवाडीह पल्ली में पुरोहित जॉर्ज लुगून का हुआ पुरोहिताभिषेक

कोलेबिरा. ईसा मसीह के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए कलीसिया अपने जीवन को ईश्वर में समर्पित कर रहे हैं. बरवाडीह पल्ली में एक नये फादर के रूप में पुरोहित जॉर्ज लुगून का पुरोहिताभिषेक हुआ. मौके पर मुख्य अनुष्ठानकर्ता के रूप में बिशप स्वामी विंसेंट बरवा की अगुवाई में मिस्सा संपन्न हुई. स्वामी के साथ-साथ सिमडेगा धर्मप्रांत के चांसलर फादर फोबियन व जिले के हर पल्ली से पुरोहित उपस्थित रहे. मिस्सा अनुष्ठान में कैथोलिक मसीही बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिये. बिशप विंसेंट बरवा ने कहा कि ईश्वरीय कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए नये-नये पुरोहितों का बनना, धर्मबहनों का बनना व नौजवानों को आगे आने की जरूरत है. क्योंकि ईश्वर ने सभी के लिए महान कार्य किये. बरवाडीह पल्ली के लिए नया अध्याय जुड़ गया है. ईश्वरीय कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए पुरोहितों, धर्म बहनों व कैथोलिक कलीसिया को मिल कर आगे चलने की जरूरत है. जिस प्रकार ईसा मसीह मर कर जी उठे, उसी प्रकार हम भी ईश्वरीय वचनों को अपने कार्यों के माध्यम से आगे बढ़ायेंगे. क्योंकि प्रभु ईश्वर कहते है जो मुझमें जीता है, वह कभी नहीं मरता. बिशप ने कहा कि हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि हम इस विषय को गंभीरता से नहीं ले रहे है. पावन अभिषेक में जिस प्रकार पुरोहित जॉर्ज लुगून ने अपने जीवन को ईश्वर में समर्पित कर दिया है, वह काफी संघर्षपूर्ण व धैर्यपूर्ण जीवन है. पुरोहितों का जीवन सभी के लिए सहज नहीं होता है. क्योंकि ईश्वरीय बुलाहट को जो पहचानता है, उसके लिए यह संभव है. हमें आज चिंतन करने की जरूरत है, क्योंकि आज हमें खुशी भी होती है व दुख भी होता है. क्योंकि हमारा कल अंधकार में जा रहा है. आज के मिस्सा संचालन में बरवाडीह पल्ली के कैथोलिक समुदाय का सराहनीय योगदान रहा. मिस्सा समाप्त होने के बाद सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की गयी. मौके पर फादर ब्रिसियुस तिर्की, फादर हेनरी, फादर शैलेश, फादर पैट्रिक, फादर फुलजेम्स, फादर सुमिरन, फादर एडवर्ड ,फादर ज्योतिष ,फादर जॉन, फादर सिकंदर, फादर सुप्रीरियन, फादर एरिक, फादर कैलेमेंट, फादर नीलम समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें