संवाददाता, धनबाद,
ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन का 48वां वार्षिक अधिवेशन रविवार को धनबाद रेलवे ऑडिटोरियम में हुआ. इसमें 150 स्टेशन मास्टर शामिल हुए. मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद डीआरएम कमल किशोर सिन्हा व अतिथि के रूप में जोनल सहायक सचिव प्रमोद कुमार शामिल हुए. ट्रेड यूनियन के पदाधिकारियों मौजूदगी में शत प्रतिशत सदस्यता अभियान के तहत सभी आठ ब्रांचों को सम्मानित किया गया. वहीं यातायात निरीक्षक कोडरमा अरविंद कुमार, अनुदेशक एए खान, संरक्षा शिविर प्रभारी जेएन दुबे ने संरक्षा संगोष्ठी पर चर्चा की. अधिवेशन के शुरुआत में एसोसिएशन के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर रेल दुर्घटना में जान गंवाने वाले कर्मचारियों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही नये डिविजनल बॉडी का गठन किया गया. अध्यक्ष एसके राय मंडल और सचिव विकास चंद्र यादव को निर्वाचित किया गया. निर्वाचित मंडल सचिव विकास चंद्र ने कहा कि एसोसिएशन का जो भी लंबित मुद्दा है, उनको सुलझाने का काम अब नयी समिति करेगी.