बारियातू. अलविदा जुमे की नमाज अदा करने के साथ ही लोगों ने ईद की तैयारी शुरू कर दी है. लोग सेवई, लच्छा, टोपी, सुरमा, कपड़े व इत्र की खरीदारी करने में जुट गये हैं. साथ ही ईद को लेकर शहर के सभी ईदगाह व मस्जिदों में होनेवाली नमाज को लेकर साफ-सफाई, रंग-रोगन व विद्युत सज्जा का काम जारी है. ईद की विशेष नमाज का समय तय हो गया है. बारियातू जामा मस्जिद में सुबह 8.30 बजे हाफीज शहजाद, साल्वे जामा मस्जिद में 8.30 में हाफीज रफी उल्लाह, नूरी मस्जिद में 8.15 बजे हाफीज इम्तियाज, इटके ईदगाह में नौ बजे मौलाना हाफीज शमशाद, शिबला जामा मस्जिद में 8.15 बजे हाफीज शमशेर, डाढ़ा के रत्नादाग मस्जिद में 8.30 बजे हाफीज आरिफ, फुलसू ईदगाह में आठ बजे हाफीज शमीम, गोनिया के नावाडीह जामा मस्जिद में 8.30 बजे हाफीज इरफान, बठेठ जामा मस्जिद में 9.30 बजे मोहम्मद महताब फैजी ईद की विशेष नमाज अदा करायेंगे. प्रखंड अलहेलाल कमेटी के अध्यक्ष व सचिव ने लोगों से मंगलवार को ईद का चांद देखने की अपील की है.
BREAKING NEWS
बारियातू में ईद की नमाज का समय तय
अलविदा जुमे की नमाज अदा करने के साथ ही लोगों ने ईद की तैयारी शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement