खूंटी
खूंटी के दो और हजारीबाग के दो गरीब बच्चे उत्तराखंड मसूरी के प्रतिष्ठित वाइनबर्ग एलन स्कूल में पढ़ेंगे. वहां वे अपनी 11वीं और 12वीं की पढ़ाई करेंगे. इसमें लगभग उनके ऊपर 64 लाख रुपये से अधिक राशि खर्च होगी. उक्त राशि उन्हें स्कॉलरशिप के माध्यम से मिलेगी. यह सब संभव हुआ है खूंटी में कार्यरत पूर्व सांसद पद्मभूषण कड़िया मुंडा की अध्यक्षता वाली पेस्टालॉजी चिल्ड्रेन एजुकेशन सोसाइटी संस्था के प्रयास से. संस्था के सीइओ गायत्री सिंह ने रविवार को बताया कि संस्था द्वारा झारखंड और बिहार के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों का चयन कर उन्हें पढ़ाई में सहयोग करती है. अब तक संस्था द्वारा 64 बच्चों को इसी तरह विभिन्न स्कूलों में भेजा गया है. इससे पहले 10वीं तक की पढ़ाई में भी संस्था मदद करती है. मसूरी भेजे जानेवाले बच्चों में तोरपा की साक्षी कुमारी, मुरहू इट्ठे के प्रकाश महतो, हजारीबाग की सोनी कुमारी और नंदनी कुमारी शामिल हैं. बच्चे नौ अप्रैल को मसूरी के लिए रवाना होंगे. गायत्री सिंह ने बताया कि गरीब बच्चों को शिक्षा प्रदान करने में डीएवी नंदराज पब्लिक स्कूल, रांची, डीएवी हेहल, सरस्वती शिशु मंदिर, टॉरियन वर्ल्ड स्कूल, ओडीएम सफायर स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल खूंटी, संत जेवियर स्कूल डोरंडा सहित अन्य कई विद्यालय संस्था का सहयोग कर रहे हैं. मौके पर निर्मल सिंह, सुनील कुमार सिंह उपस्थित थे.