28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में वृद्ध की मौत, किशोरी जख्मी

बरांव-दिनारा पथ पर धर्मपुरा थाना क्षेत्र के सिंगवा गांव के समीप अवैध बालू लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गयी.

नोखा. बरांव-दिनारा पथ पर धर्मपुरा थाना क्षेत्र के सिंगवा गांव के समीप अवैध बालू लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक पहचान धर्मपुरा थाना क्षेत्र सिंगवा गांव निवासी 60 वर्षीय नथुनी राय के रूप में हुई है. इस हादसे में वृद्ध की नतिनी 10 वर्षीय पुतुल कुमारी जीवन और मौत से अस्पताल में जूझ रही है. प्राप्त खबर के अनुसार, रविवार की सुबह अपने घर के समीप बने नाले पर नथुनी राय बैठे थे, तभी उनकी नतिनी अपने दादा को दवा खिलाने के लिए लेने आयी. नथुनी राय अभी अपने घर जाने के नतिनी के साथ उठ कर जा रहे थे कि अवैध ढंग से बालू लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने अपनी गति स्लो करने के लिए जबर्दस्त ब्रेक मारा, जिससे ट्रैक्टर के आगे का चक्का टूटकर अपने घर जा रहे नथुनी राय और उनकी नतिनी पुतुल कुमारी को जा लगा. इससे नथुनी राय की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घयाल पुतुल कुमारी का इलाज बनारस के निजी क्लिनिक में चल रहा हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. ट्रैक्टर के साथ चालक भी पकड़ा गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया. वहीं, इस घटना से आक्रोशित ग्रामीण बरांव-दिनारा पथ को जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. हालांकि, इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बीडीओ अतुल कुमार, सीओ मधुसूदन चौरसिया, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार, धर्मपुरा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार व अन्य अधिकारियों ने उन्हें समझाया. बीडीओ अतुल कुमार ने उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. तब जाकर ग्रामीणों ने बात मान कर जाम हटाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें