झामुमो, माले व भाजपा ने की गिरफ्तारी की मांग
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरिया में शनिवार को नाबालिग छात्रा से छेड़खानी मामले में पीड़िता की शिकायत पर रविवार को आरोपी आयुष चिकित्सक डॉ रमापति के खिलाफ सरिया थाना में कांड संख्या 88/24 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि पेट दर्द की शिकायत लेकर इलाज के लिए पीएचसी आयी छात्रा से चिकित्सक द्वारा छेड़खानी की गयी थी. घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है. लोगों ने आरोपी चिकित्सक की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है.
नेताओं ने की घटना की निंदा : इधर, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने घटना की कड़ी निंदा की है. आरोपी चिकित्सक की गिरफ्तारी की मांग की है. भाकपा माले नेता सह विधायक प्रतिनिधि भोला मंडल ने कहा कि सरिया पुलिस को संवेदनशील रहने की जरूरत है. इतने गम्भीर मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहा है. झामुमो के जिला उपाध्यक्ष त्रिभुवन मंडल ने कहा कि पोक्सो एक्ट का मामला है, फिर भी आरोपी डॉक्टर पर कार्रवाई नहीं होना चिंता का विषय है. 72 घंटे के अंदर आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी नहीं हुई तो झामुमो सड़क पर उतरेगा. भाजपा नेत्री रजनी कौर ने कहा कि नाबालिग के साथ छेड़खानी चिंता का विषय है. घटना निंदनीय है. पीड़िता ने थाने में शिकायत की है, फिर भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहा है.आरोपी को थाना से छोड़ा : शनिवार को घटना के बाद सरिया पुलिस आरोपी डॉक्टर को अपने साथ थाना ले गयी थी, लेकिन रात में पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया.
आरोपी की होगी गिरफ्तारी : एसडीपीओइस संबंध में एसडीपीओ धनंजय राम ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी चिकित्सक को गिरफ्तारी होगी.