17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएल : स्थिति सामान्य, कार्यस्थल पहुंचे कर्मी

शनिवार को मेंटेनेंस के दौरान कम्पेन्सेटर चेंज करते समय गैस पाइपलाइन में लग गयी थी आग

बोकारो. बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) में रविवार को स्थिति पूरी तरह से सामान्य रही. कर्मी व ठेका मजदूर बेहिचक रविवार को अपने-अपने कार्यस्थल पर पहुंचे. प्लांट में आम दिनों की तरह उपस्थिति रही. ए, जेनरल व बी शिफ्ट में कर्मी व ठेका मजदूर की उपस्थिति सामान्य दिनों की तरह रही. हालांकि, शनिवार की शाम से हीं प्लांट की स्थिति सामान्य हो गयी थी. नाइट शिफ्ट में भी कर्मी व ठेका मजदूर आम दिनों की तरह कार्यस्थल पर पहुंचे. इधर, बोकारो स्टील प्रबंधन ने शनिवार की शाम प्लांट मेन गेट पर माइकिंग भी करवायी. प्रबंधन की ओर से कहा गया कि संयंत्र में स्थिति पूरी तरह से सामान्य है. संयंत्र का परिसर कार्य के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है. कर्मी बेहिचक अपने कार्यस्थल पर जा सकते हैं. सेल-बोकारो स्टील प्लांट अपने कामगारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. किसी प्रकार के अफवाह के में ना आये और न ही कोई अफवाह फैलायें.

यहां उल्लेखनीय है कि बोकारो स्टील प्लांट के मिक्स्ड गैस पाइपलाइन, जिससे हॉट स्ट्रिप मिल के री-हीटिंग फर्नेस में गैस सप्लाई की जाती है, उसमें शनिवार को सुबह से हॉट स्ट्रिप मिल के कैपिटल रिपेयर के अंतर्गत पूर्वनियोजित कार्यक्रम के अनुसार मेंटेनेंस का काम चल रहा था. पाइपलाइन बंद थी, लिहाज़ा इसमें कोई गैस नहीं थी. मेंटेनेंस के तहत पाइपलाइन में एक कम्पेन्सेटर भी चेंज किया जाना था. इस कार्य के दौरान पाइप लाइन के अंदर जमा नैप्था, सल्फर, टार आदि जो ज्वलनशील होता है, उसमें आग पकड़ ली और काफी धुंआ निकल आया, जो पाइपलाइन के माध्यम से हॉट स्ट्रिप मिल तक फैल गया. इससे थोड़े समय के लिए हॉट स्ट्रिप मिल में अफरातफरी हुई. प्रबंधन की ओर से मिल के तरफ आने से कुछ देर के लिए रोका गया. इस बीच अफवाह फैल गई कि प्लांट में गैस लीकेज हो गया है. अफवाह के कारण कर्मी व ठेका मजदूर प्लांट से बाहर निकलने लगे.

गैस एनालाइजर जांच में भी गैस लीकेज नहीं

बीएसएल प्रबंधन के अनुसार, गैस एनालाइजर से भी जांच की गयी और यह पाया गया कि किसी प्रकार की गैस लीकेज नहीं हुई है. गैस पाइप लाइन से किसी प्रकार के गैस की लीकेज नहीं हुई थी. कैपिटल रिपेयर के कारण हॉट स्ट्रिप मिल 20 अप्रैल तक शट डाउन में रहेगा. विभाग में मेंटेनेंस का काम चल रहा है. धुआं की चपेट में आने वाले 23 कामगार, जिसमें कुछ कॉन्ट्रैक्ट वर्कर भी शामिल थे, उन्हें एहतियातन चिकित्सीय ऑब्ज़र्वेशन के लिए बोकारो जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जिन्हें देर शाम तक मेडिकल टीम द्वारा रिव्यू के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. बीएसएल प्रबंधन ने कहा कि सेल-बोकारो स्टील प्लांट अपने कामगारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. कामगारों को नियमित रूप से सुरक्षा प्रोटोकॉल से अवगत कराया जाता है और सुरक्षा नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं. कर्मी की सुरक्षा को लेकर प्रबंधन संजीदा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें