-बच्चों के झगड़े के बाद भंडारीडीह में दो पक्षों में भिड़ंत, दो युवक घायल
बीच-सड़क पर दोनों पक्ष के लोग भांजने लगे लाठियां, दो हिरासत में
7 गिरिडीह – 68. भंडारीडीह में सुरक्षा-व्यवस्था को ले तैनात नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, पचंबा के इंस्पेक्टर मंटू कुमार व अन्य
गिरिडीह. नगर थाना क्षेत्र के भंडारीडीह में रविवार की शाम उस वक्त कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया, जब भंडारीडीह में बच्चों के बीच हुए झगड़ा के बाद दो पक्ष के लोग बीच सड़क पर आपस में भिड़ गये. देखते ही देखते लाठी-डंडा लेकर दौड़-दौड़ कर एक-दूसरे को मारने लगे़े. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद सदलबल मौके पर पहुंचे और दोनों पक्ष के लोगों को खदेड़ कर भगाया. पहुंची दो थाना की पुलिस : इधर, घटना की जानकारी के बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, पचंबा के इंस्पेक्टर मंटू कुमार भी मौके पर पहुंचे और लोगों से शांति-व्यवस्था बनाये रखने की अपील की.क्या है पूरा मामला : बताया जाता है कि नगर थानांतर्गत भंडारीडीह में रविवार की सुबह एक बच्चा दुकान में चार्ट पेपर लेने गया था. इसी दौरान दूसरे पक्ष के एक युवक ने बच्चे पर कुछ कटाक्ष कर दिया. बच्चे ने घरवालों को इसकी जानकारी दी तो दोनों पक्ष के लोग पहले रविवार की सुबह आपस में भिड़ गये. इस घटना में दो युवक घायल हो गये. दोनों युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. यहां फिर दोनों पक्ष के लोग भिड़ गये. अस्पताल में पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया. दुबारा रविवार की शाम को दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गये.
बख्शे नहीं जायेंगे दोषी : नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. दोषी पाये गये लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.