मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर:
सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में सरकारी फंड से बनी स्वीमिंग पुल पिछले छह माह से बंद है. शहर की यह पहली सरकारी स्वीमिंग पुल है इसके बावजूद बुरा हाल है. हालांकि सरकारी रिकाॅर्ड में यह स्वीमिंग पुल ठीक-ठाक है. मिली जानकारी के मुताबिक उद्घाटन के बाद से यह सरकारी उपेक्षा का शिकार है. जबकि उद्घाटन के दिन इस स्वीमिंग पुल को लेकर बड़ी-बड़ी घोषणाएं हुई थी. खासकर इस स्वीमिंग पुल में 12 वर्ष उम्र तक के बच्चों को जिला, प्रदेश, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्वीमिंग प्रतियोगिता कराने, बच्चों से इसके लिए न्यूनतम शुल्क लेकर उन्हें ट्रेनिंग देकर दक्ष बनाने की बात कही गयी थी. बच्चों को ट्रेनिंग की बात छोड़ियें, उद्घाटन के बाद स्वीमिंग पुल में पानी भी दोबारा नहीं बदला गया है. यहां न ट्रेनिंग देने के लिए कोई ट्रेनर आया और न ट्रेनिंग लेने कोई बच्चा. हालांकि स्वीमिंग पुल के उद्घाटन के लिए कई बच्चे व अभिभावक पहुंच उत्साहित जरूर थे, कि उनके बच्चे भी अब स्वीमिंग सीखेंगे. लेकिन उनका उत्साह अब फीका पड़ चुका है.
क्या कहते हैं जिम्मेदार
सिदगोड़ा सूर्य मंदिर के बगल वाली स्वीमिंग पुल को जल्द चालू करायेंगे. किस परिस्थिति में यह बंद है, इसकी जानकारी लेकर जल्द उचित कदम उठायेंगे.-कृष्ण कुमार, उप नगर आयुक्त, जमशेदपुर अक्षेस.