17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदान विकास पार्टी ने संजय ठाकुर को चतरा में उतारा

सदान विकास पार्टी ने चतरा लोकसभा सीट से उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है.

रांची. सदान विकास पार्टी की बैठक रविवार को हिनू में हुई. बैठक में पार्टी के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहु ने कहा कि राजनेताओं ने अब तक लोगों को केवल ठगने का काम किया है. चुनाव से पहले वह बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद जनता को ही भूल जाते हैं. इसे देखते हुए हमने चतरा लोकसभा सीट से उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. बैठक में उन्होंने चतरा लोकसभा सीट के लिए संजय ठाकुर के नाम की घोषणा की. श्री साहु ने कहा कि संजय ठाकुर चतरा लोकसभा में लोकप्रिय हैं. इनके विजयी बनने से चतरा लोकसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा. मौके पर काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

राजनीतिक चेतना जगाने का काम करेगा सदान मोर्चा

रांची. मूलवासी सदान मोर्चा कोर कमेटी की रविवार को बैठक हुई. बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि झारखंड में लोकसभा और विधानसभा में आरक्षित सीटों पर तो झारखंडियों को राजनीतिक दल उम्मीदवार बनाते हैं. लेकिन सामान्य सीटों में अधिकतर बाहरी को उम्मीदवार बना दिया जाता है. यह यहां के मूलवासी-सदानों के हक व अधिकार का हनन है. श्री प्रसाद ने कहा कि इसके लिए 15 अप्रैल से पूरे राज्य में दौरा किया जायेगा. गांव-गांव में छोटी-छोटी सभा करके लोगों को उनके हक व अधिकार की जानकारी दी जायेगी. साथ ही लोगों से यह अपील की जायेगी कि किसी भी हाल में बाहरी लोगों को वोट नहीं करें. क्षितीश कुमार राय ने कहा कि इस चुनाव में मूलवासी सदानों की अनदेखी करना राजनीतिक दलों को महंगा पड़ेगा. बैठक में डॉ राम प्रसाद, डॉ सुदेश कुमार साहू, डॉ अनिल मिश्रा, विशाल कुमार सिंह, प्रो अरविंद, महेंद्र ठाकुर प्रोफेसर अमर यादव ने भी विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें