21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Surya Grahan 2024: आज सूर्य ग्रहण पर अपनी राशि के अनुसार करें इन चीजों का दान, चमक जाएगी आपकी किस्मत

Surya Grahan 2024: आज चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की अमावस्या तिथि है. आज ही रात में सूर्य ग्रहण लगने वाला है. हालांकि यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा, इसलिए भारत में सूतक काल मान्य नहीं होगा.

Surya Grahan Par Kya Daan Karna Chahiye: आज साल का पहला सूर्य ग्रहण लगेगा. वहीं विक्रम संवत् 2080 का आखिरी सूर्य ग्रहण आज लगेगा. सनातन धर्म में किसी विशेष दिन पर दान करना बहुत पुण्य का काम माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि सूर्य ग्रहण पर स्नान दान करने से ग्रहण का अशुभ प्रभाव समाप्त हो जाता है. ग्रहण के दौरान कोई भी शुभ कार्य करने की मनाही होती है. इस दिन मंत्र जाप और दान करके आप कुंडली में ग्रहों की उथल-पुथल से खुद को बचा सकते हैं.

सूर्य ग्रहण के दोष से बचने के उपाय

ज्योतिष शास्त्र में सूर्यदेव को आत्मा, पिता और करियर का कारक माना गया है. सूर्यदेव सभी ग्रहों के राजा है. कुंडली में सूर्य ग्रह की स्थिति मजबूत होने से व्यक्ति के जीवन में खूब तरक्की मिलती है, इसके साथ ही समाज में मान-सम्मान प्राप्त होता है. वहीं अगर कुंडली में सूर्य कमजोर होते है तो व्यक्ति के करियर में असफलता मिलती है. कई अवसर होने पर भी नौकरी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है. वहीं, सूर्य ग्रहण पर राशि अनुसार इन चीजों का दान कर आप कुंडली में सूर्य को मजबूत कर सकते हैं.

कब है सूर्य ग्रहण 2024?

आज चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की अमावस्या तिथि है. आज ही रात में सूर्य ग्रहण लगने वाला है. हालांकि यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा, लेकिन अमेरिका, अटलांटिक, आर्कटिक, मेक्सिको, उत्तरी अमेरिका, कनाडा, मध्य अमेरिका, दक्षिण अमेरिका और इंग्लैंड के उत्तर पश्चिम क्षेत्र समेत कई देशों में पूर्ण सूर्य ग्रहण देखा जाएगा. भारत में दिखाई न देने की वजह से भारत में इसका सूतक नहीं लगेगा. भारतीय समयानुसार, यह सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को रात 9 बजकर 12 मिनट से रात 1 बजकर 22 मिनट तक रहेगा.

Also Read: Aaj Ka Rashifal 8 April 2024: आज इन 7 राशि वालों की बढ़ेगी मुश्किलें, पढ़ें मेष से मीन तक का राशिफल

आज राशि अनुसार करें दान

उपाय- मेष राशि वाले आज चैत्र अमावस्या पर लाल रंग के कपड़ों का दान करें.
उपाय- वृषभ राशि वाले आज सूर्य ग्रहण पर चावल, चीनी और दूध का दान करें.
उपाय- मिथुन राशि वाले आज सूर्य देव की कृपा पाने के लिए साबुत मूंग का दान करें.
उपाय- कर्क राशि वाले आज चैत्र अमावस्या पर सफेद रंग के कपड़ों का दान करें.
उपाय- सिंह राशि वाले आज ग्रहण के बाद गुड़, मूंगफली और मसूर की दाल का दान करें.
उपाय- कन्या राशि वाले आज चैत्र अमावस्या पर मौसमी फल एवं सब्जी का दान करें.
उपाय- तुला राशि वाले आज सूर्य ग्रहण के बाद खीर बनाकर लोगों में बांटें.
उपाय- वृश्चिक राशि वाले आज ग्रहण के बाद गुड़, मूंगफली और मसूर की दाल का दान करें.
उपाय- धनु राशि वाले आज अमावस्या पर केसर युक्त दूध राहगीरों के बीच दान करें.
उपाय- मकर राशि वाले आज ग्रहण के बाद शनि मदिर में काले तिल और तेल का दान करें.
उपाय- कुंभ राशि वाले आज सूर्य ग्रहण के बाद गरीबों के बीच कपड़े एवं चप्पल का दान करें.
उपाय- मीन राशि वाले आज चैत्र अमावस्या पर केले, बेसन के लड्डू और पेड़े का दान करें.

ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें