20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: आकाश आनंद के निशाने पर बीजेपी-सपा, बरेली में जमकर बरसे युवा नेता

Lok Sabha Election 2024 बीएसपी के युवा नेता आकाश आनंद की रैली में भारी भीड़ उमड़ रही है. लोग उनके भाषण के अंदाज को पसंद कर रहे है. आकाश अपनी जनसभाओं के कांग्रेस, बीजेपी, सपा पर जमकर हमला बोल रहे हैं.

बरेली: बसपा प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में जबरदस्त फार्म में हैं. अपने भाषण में बीजेपी, सपा, कांग्रेस तीनों पर ही वो आक्रमक रहते हैं. सोमवार को बरेली में आयोजित जनसभा में आकाश ने कहा कि बहन जी न होते तो दलित खत्म हो गए होते. बहुजन समाज (Bahujan Samaj Party Leader) की हितैषी यदि कोई है तो वो मायावती ही हैं. अब ये बताने का समय आ गया है कि हाथी न झुकेगा, न रुकेगा और हमेशा आगे बढ़ता रहेगा.

कार्यकर्ता ही बसपा की ताकत
आकाश आनंद ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के दम पर लड़ेगी. इलेक्टोरल बॉन्ड से सभी पार्टियों को चंदा मिला. क्योंकि बीएसपी अपने कार्यकर्ताओं के दम पर चुनाव लड़ती है. इसलिए कार्यकर्ता बहन जी कार्यकाल के कार्यों को समाज के सामने रखें. बसपा का कार्यकर्ता ही उसकी ताकत है. आकाश ने इस मौके पर बरेली लोकसभा के प्रत्याशी छोटेलाल गंगवार, आंवला के आबिद अली, पीलीभीत के अनीस अहमद, शाहजहांपुर के डीआर वर्मा, और शाहजहांपुर विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी सर्वेश चंद्र मिश्रा को जिताने की अपील की.

राहुल गांधी निशाने पर
कांग्रेस को लेकर कहा कि आकाश आनंद ने कहा कि उनके भैया एक देश से दूसरे कोने पर चलने का काम कर रहे हैं. बोल रहे हैं हम भारत जोड़ेंगे. पिछले 60-70 सालों में उनसे भारत बना नहीं, पता नही अब कौन सा फेवीकोल लेकर घूम रहे हैं जो भारत जुड़ेगी. आजकर बोल रहे हैं कि भारत की जनता को हमारे एससी-एसटी भाइयों को आरक्षण देने का काम करेंगे. उन समझदार आदमी को बताए कोई, हमारे मान्यवर साहब और बहन जी ने पिछले 20 सालों से कड़ी मेहनत करके हमारे भाइयों को आरक्षण दिलाने का कामयाब काम किया है. उनकी कोई जरूरत नहीं है.

बीजेपी ने देश पर 152 लाख करोड़ कर्जा चढ़ाया
बीजेपी पर निशाना साधते हुए आकाश आनंद ने कहा कि बीजेपी सरकार योजनाओं की आड़ में 90 रुपये मार्केटिंग एजेंसी पर खर्च कर रही है. सिर्फ 10 रुपये ही जनता तक पहुंच रहा है. केंद्र सरकार को लेकर कहा कि वर्ष 2014 में जब ये सरकार में आए तो देश पर 58.56 लाख रुपये कर्ज था. अब ये कर्ज 152 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है. ये देश पर जो कर्जा लाद रहे हैं, उसे यहां की जनता भरेगी. 80 करोड़ जनता को राशन वितरण देने के बीजेपी को दावे पर उन्होंने कहा कि मुफ्त राशन इसलिए देना पड़ रहा है, क्योंकि 10 साल रोजगार के लिए कुछ किया नहीं. नौकरी देते तो मुफ्त राशन नहीं देना पड़ता.

सबको टोपी पहना रही सपा
आकाश आनंद ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि जब नए नए आए थे टोपी पहनकर साइकिल पर घूमे और हम युवा नेता है. युवाओं को रोजगार देंगे. लेकिन वो खुद टोपी पहनकर पांच साल में सबको टोपी पहना गए. उन्होंने जिस समाज ने उनको एकतरफा वोट डाला, जब इस समाज का उत्पीड़न हुआ, जब इस समाज पर तकलीफे आई तब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष चुप्पी साधे रहे. जो आपके हक के लिए नहीं लड़ सकता, वो आपके वोटों का हकदार नहीं है.

Also Read: पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ेंगी किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें