Bihar News Bulletin, 08 April 2024 : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को लालू परिवार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव को झूठा बताया और 2005 के पहले के लालू-राबड़ी के शासन काल पर भी प्रहार किया. वहीं चिराग पासवान ने चाचा पशुपति पारस के मदद का ऑफर ठुकरा दिया. मुकेश सहनी ने कहा कि उनका राजद के साथ लंबा कांट्रेक्ट हुआ है. माले ने भी चुनाव को लेकर अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. राजद के पूर्व विधायक चंदन कुमार जदयू में शामिल हो गए हैं. इधर शिक्षा विभाग की बैठक में एक बार फिर से कुलपति शामिल नहीं हुए.
- नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को बताया झूठा
नीतीश कुमार ने कहा है कि शिक्षक नियुक्ति उनकी नीतियों का हिस्सा है. कोई दूसरा इसका क्रेडिट नहीं ले सकता है. इतनी बड़ी संख्या में नियुक्ति के लिए तैयारियां काफी दिनों से चल रही थी. आरजेडी ने आज तक कोई काम नहीं किया - लालू-राबड़ी शासन पर भी हमलावर हुए नीतीश
नीतीश कुमार ने कहा कि याद कीजिए 2005 के पहले माता-पिता के 15 साल, कोई काम नहीं हुआ था, डर कर मारे कोई घर से नहीं निकलता था, काही कोई सड़क नहीं थी. - चिराग ने ठुकराया चाचा का ऑफर
चिराग पासवान ने चुनाव प्रचार में चाचा पशुपति पारस के मदद का ऑफर ठुकरा दिया है. चिराग ने कहा नो थैंक्स, मुझे मदद नहीं चाहिए. जब मेरे बुरे दिन थे तो उन्होंने रिश्ता तोड़ लिया. घर-परिवार से बाहर फेंक दिया था, अब मैं इन चीजों से आगे निकल चुका हूं. - जमुई व नवादा के बाद अब गया में गरजेंगे पीएम मोदी
नवादा और जमुई के बाद पीएम मोदी अब गया में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. जीतनराम मांझी ने इस बात का ऐलान किया है. - राजद के साथ हुआ लंबा कांट्रेक्ट – मुकेश सहनी
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि राजद के साथ लंबा कांट्रेक्ट हुआ है, ‘हम 2024 के चुनाव में जीत दर्ज कर केंद्र में सरकार बनाएंगे, 2025 का विधानसभा चुनाव भी हम साथ में लड़ेंगे’ - CPI-ML का घोषणा पत्र जारी
लोकसभा चुनाव को लेकर माले ने घोषणापत्र जारी कर बड़े-बड़े वायदे किए हैं. घोषणापत्र में न्यूनतम वेतन 35 हजार तो न्यूनतम मजदूरी 600 रुपये किए जाने का आश्वासन दिया गया है. - पूर्व विधायक चंदन कुमार जदयू में शामिल
अलौली से विधायक रह चुके चंदन कुमार राजद छोड़ कर जदयू में शामिल हो गए हैं. मंत्री विजय कुमार चौधरी ने उन्हें जदयू की सदस्यता दिलाई - अयोध्या जायेगा लालू परिवार
लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने कहा कि वो भी हिंदू हैं और राम की पूजा करती हैं. चुनाव के बाद वो रामलला के दर्शन करने अयोध्या जाएंगी. लालू यादव भी जायेंगे. - ईद में भी टीचर ट्रेनिंग
होली की तरह अब ईद के मौके पर भी बिहार में शिक्षकों की ट्रेनिंग जारी रहेगी. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने पत्र जारी किया है. जिसका मुस्लिम संगठनों ने कड़ा विरोध किया है. - शिक्षा विभाग की बैठक में फिर नहीं पहुंचे कुलपति
शिक्षा विभाग द्वारा बुलाई गई बैठक में एक बार फिर से कुलपति नहीं पहुंचे. बैठक से राजभवन ने एक चिट्ठी जारी कर कुलपतियों को मीटिंग में नहीं शामिल होने का निर्देश जारी कर दिया. यह लगातार छठा मौका था जब शिक्षा विभाग की बैठक में कुलपति शामिल नहीं हुए.