24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसीही सेवा महिला संगति का वार्षिक शिविर

कार्यक्रम में शामिल हुईं सैकड़ों महिलाएं

खूंटी.मुरहू धर्म जिला मसीही सेवा महिला संगति का 32वां वार्षिक शिविर सीएनआइ चर्च मार्टिन बंगला में लगा. इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित छोटानागपुर डायोसिस की सभा नेत्री लिदिया हुन्नी पूर्ति ने कहा कि परमेश्वर ने महिलाओं को विशेष गुण और वरदान दिये हैं. इसका वह जीवन में उपयोग कर पारिवारिक, सामाजिक और कलीसिया जीवन में प्रार्थना और सेवा के द्वारा परिवर्तन ला सकती हैं. विशिष्ट अतिथि छोटानागपुर डायोसिस की सचिव असीबा कंडुलना ने महिलाओं पर होनेवाले शोषण के प्रति जागरूक किया. कार्यक्रम में महिलाओं के बीच कई प्रतियोगिताएं हुईं. सामूहिक गायन में खूंटी पेरिस प्रथम स्थान पर रहा. द्वितीय स्थान पर सायको पेरिस और तृतीय मारंगहादा पेरिस रहा. सामूहिक नृत्य में प्रथम सायको पेरिस, द्वितीय खूंटी और तृतीय मारंगहादा पेरिस रहे. बाइबल प्रश्नोत्तरी में खूंटी पेरिस प्रथम, सायको द्वितीय और मुरहू पेरिस तृतीय स्थान पर रहे. शिविर में सबसे पहले पहुंचने पर सायको पेरिस और सबसे ज्यादा संख्या में आनेवाले पेरिस का पुरस्कार मारंगहादा पेरिस ने जीता. इस अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. कार्यक्रम में विशेष प्रार्थना भी की गयी. देश में एकता और शांति स्थापित रखने, बीमार व्यक्तियों के स्वस्थ्य होने, किसानों की फसल अच्छी होने, बेरोजगार, बच्चे और महिलाओं के लिए प्रार्थना की गयी. अध्यक्षता विश्वासी पूर्ति ने की, धन्यवाद ज्ञापन नामलेन मुंडू ने किया. आयोजन में रहू धर्म जिला चेयरमैन पतरस हुन्नी पूर्ति, पादरी मुकुट कंडुलना, पादरी सैयून मानकी, पादकी दाउद टूटी, पादरी अंद्रियस टूटी, पादरी हाबिल बड़ायुद, प्रचारक अब्राहम तेरोम, प्रसन्न कुमार देमता, वीणा टूटी, इला तोपनो, बिरजमनी चंपी, तारामनी, शीलवंती पूर्ति सहित अन्य का योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें