टीएमबीयू में 17वें दिन आपूर्ति बहाल कर दी गयी है. दोपहर करीब 3:10 बजे विवि के प्रशासनिक भवन में बिजली आयी. उधर, रजिस्ट्रार डॉ विकास चंद्र ने कहा कि सभी के प्रयास से बिजली आपूर्ति शुरू हुई है. वार्ता से ही हर एक चीज का हल निकाला जा सकता है. किसी चीज को लेकर एफआइआर दर्ज कराना हल नहीं होता है. चार अप्रैल से मुख्यालय में था. कोर्ट के काम के अलावा बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों से बात कर टीएमबीयू में बिजली बहाल करने के लिए लगातार बात कर रहे थे. वार्ता के बाद मुख्यालय से बिजली बहाल करने के लिए बिजली कंपनी के वरीय अधिकारी को फोन किया गया. इसके बाद विवि में बिजली बहाल कर दी गयी है. विवि के इंजीनियर संजय कुमार ने कहा कि विवि के प्रशासनिक भवन के अलावा विवि गेस्ट हाउस, कंप्यूटर सेंटर, न्यू दिनकर कैंपस में बिजली बहाल कर दी गयी है. पीजी गणित व पीजी सांख्यिकी विभाग में बिजली कनेक्शन जोड़ने का काम किया जा रहा है. शेष बचे पीजी विभागों में मंगलवार को बिजली बहाल कर दी जायेगी.
टीएनबी में बिजली मामले को लेकर कमेटी की हुई बैठक
टीएनबी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो एसएन पांडे ने कहा कि सोमवार को बिजली कंपनी के चार सदस्यीय कमेटी व कॉलेज कमेटी की बैठक हुई. इसमें कॉलेज के विभिन्न बिजली कनेक्शन के तहत भेजे गये अधिक बिजली बिल को लेकर वार्ता हुई. बिजली कंपनी की कमेटी में शामिल अधिकारी ने गड़बड़ी सुधार कर बिजली बिल भेजने की बात कही है. जल्द ही कॉलेज के प्रशासनिक भवन में बिजली बहाल करने की बात कही है. बता दें कि टीएनबी कॉलेज में 22 दिनों से बिजली नहीं है.