21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रथम पोलिंग पदाधिकारी भी लें इवीएम पर हैंड्स ऑन ट्रेनिंग : उपायुक्त

डीसी ने मेटेरियल कोषांग का किया निरीक्षण

विशेष संवाददाता, धनबाद,

प्रथम पोलिंग पदाधिकारी प्रशिक्षण के दौरान इवीएम पर अच्छी तरह से हैंड्स ऑन ट्रेनिंग लें. साथ ही बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट व वीवीपैट के कनेक्शन करने का प्रशिक्षण भी गंभीरता से लें. ताकि मतदान के समय वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में वे किसी भी त्रुटि को दुरुस्त करने में समर्थ रहें. यह निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने रविवार को पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज में प्रथम पोलिंग पदाधिकारी के प्रशिक्षण के दौरान दिया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को सफलतापूर्वक व त्रुटि रहित तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी पदाधिकारी गंभीरता से प्रशिक्षण लें. मौके पर डीसीएलआर संतोष गुप्ता, डीएसइ भूतनाथ रजवार सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे. प्रशिक्षण के दौरान मुख्य प्रशिक्षक संजय कुमार, बृजकिशोर चौबे, मोहम्मद सुल्तान, बृजभूषण पांडेय, मोहन प्रसाद नायक ने प्रथम मतदान पदाधिकारी को मतदाता सूची चिह्नित करने, मतदाता की पहचान करने, पुरुष व महिला मतदाता की गिनती रखने सहित मतदान से संबंधित अन्य प्रक्रिया की जानकारी दी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने सोमवार को लोकसभा चुनाव 2024 के निमित्त गोल्फ ग्राउंड के समीप विवाह भवन में स्थित मेटेरियल कोषांग का निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त ने मेटेरियल कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता विनोद कुमार को युद्ध स्तर पर कार्य जारी रखने के निर्देश दिये. साथ ही कहा कि सभी कार्य सिस्टमैटिक तौर पर करें व सामग्री कोषांग में जिस भी सामग्री की कमी है, उसे अविलंब निर्वाचन शाखा से डिमांड करते हुए प्राप्त करें. इस दौरान अपर समाहर्ता विनोद कुमार, कृषि पदाधिकारी शिव कुमार राम, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें