22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोषाहार के चावल में कटौती का विरोध

चावल की कटौती का विरोध

छतरपुर.

बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा प्रखंड के 199 आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के पोषाहार के लिए चावल वितरण में अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है. सोमवार को बाल विकास परियोजना के प्रधान सहायक मणि कुमार निराला तीन माह का चावल आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं के बीच वितरण कर रहे थे. आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका देवांति देवी, शबनम परवीन, अफसाना खातून, प्रेमा देवी, पाखल गोस्वामी, शोभा देवी, सविता देवी, बसंती देवी, रीना देवी, गीता देवी, पार्वती देवी, विनीता देवी, चंपा देवी सहित कई ने बताया कि प्रधान सहायक मणि कुमार निराला और सीडीपीओ शीला कुमारी द्वारा हम सभी से चावल उठाव वाले रजिस्टर पर एक क्विंटल 69 किलोग्राम लिखवा कर प्राप्ति पर हस्ताक्षर कराया जा रहा है. लेकिन चावल डेढ़ क्विंटल ही दिया जा रहा है. वह भी बिना माप-तौल के. उसके बदले 200 रुपये भी वसूला जा रहा है. जब पैसा देने पर उसकी प्राप्ति रसीद मांगी गयी, तो कहा गया कि केंद्र चलाना है या नहीं. सेविकाओं का आरोप था कि प्रत्येक केंद्र पर तीन माह के अंतराल पर 169 किलोग्राम चावल का आवंटन दिया जाता है. लेकिन बाल विकास परियोजना कार्यालय के सीडीपीओ और प्रधान सहायक द्वारा 19 किलो चावल की कटौती कर दी जाती है. जब आंगनबाड़ी सेविकाओं को कम राशन देने व 200 रुपये वसूली को लेकर सीडीपीओ शीला कुमारी से पूछा गया तो सीडीपीओ और प्रधान सहायक आपस में ही उलझ गये. सीडीपीओ ने कहा कि प्रधान सहायक द्वारा चावल कम दिया जा रहा है. सुधार कर लिया जायेगा. जितना चावल दिया गया, उतना ही अंकित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें