अकोढ़ीगोला. पकड़िया पंचायत के मुखिया परवेज आलम ने सामुदायिक भवन की प्राक्कलन राशि योजना के खाते में लौटा दी. आरोप था कि मुखिया ने 15वीं वित्त योजना अंतर्गत सामुदायिक भवन की राशि से निजी जमीन में घर बना लिया था. इस मामले को लेकर उसी पंचायत के बुधुआ गांव निवासी अरविंद कुमार पांडेय ने अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण में एक परिवारवाद समर्पित कर पकड़िया पंचायत में वार्ड संख्या एक व दो में मुखिया द्वारा गलत शपथ पत्र प्रस्तुत कर सामुदायिक भवन का निर्माण करने की शिकायत की थी. परिवारवाद के आलोक में लोक प्राधिकार के रूप में प्रखंड विकास प्राधिकारी अकोढ़ीगोला को सूचना निर्मित कर प्रतिवेदन की मांग की गयी. जांच रिपोर्ट 21 मार्च को पत्रांक 399 में पाया गया कि पकड़िया के मुखिया दो योजनाओं का कार्य करा रहे हैं. इसमें वार्ड संख्या एक में सामुदायिक भवन योजना संख्या 11/ 2022 23 15वीं वित्त योजना का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी प्राक्कलन राशि 7, 81,400 है. इस योजना के संदर्भ में मुखिया से स्पष्टीकरण पूछने पर उन्होंने जवाब में सरकारी भूमि होना बताया और अंचलाधिकारी का एनओसी का प्रस्तुत किया, जिसका कार्य चल रहा है. वहीं, वार्ड संख्या दो में निर्मित सामुदायिक भवन योजना संख्या 6/2022 23 का कार्य पूर्ण है. सामुदायिक भवन की जमीन मुखिया के दादा अब्दुल अंसारी के नाम पर दर्ज है. इसका खाता 123 प्लॉट नंबर 1563 रकबा दो डिसमिल है. मुखिया के पिता जलालुद्दीन अंसारी ने नोटरी को शपथ पत्र दिया था कि जमीन पर सामुदायिक भवन बनाया जाये. वह जमीन मुखिया के घर के सटे है. उक्त जमीन पर निजी कार्य करने की पूरी संभावना है. उक्त जमीन पर नियमों की अनदेखी कर भवन बनाया गया. जमीन को राज्यपाल के नाम पर कराकर कार्य कराना चाहिए था. लोक प्राधिकार ने वार्ड संख्या दो में योजना के कुल 7, 81,400 रुपये मुखिया को 15 दिनों के अंदर पंचायत के संबंधित योजना के खाते में जमा करने का निर्देश दिया. वहीं, मुखिया ने निजी जमीन पर सामुदायिक भवन बनाने के बाद प्राधिकार के निर्देश पर सामुदायिक भवन की निकासी प्राक्कलित राशि को वापस योजना के खाते में जमा करा दिया.
पकड़िया मुखिया ने लौटाये सामुदायिक भवन के रुपये
आरोप था कि मुखिया ने 15वीं वित्त योजना अंतर्गत सामुदायिक भवन की राशि से निजी जमीन में घर बना लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement