भभुआ. जिले के विख्यात शक्ति पीठ मां मुंडेश्वरी भवानी मंदिर में नवरात्र में भारी संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को देखते मुंडेश्वरी पहाड़ी के वन प्रक्षेत्र में वन विभाग के कर्मियों की टीम को मुस्तैद किया गया है. यह टीम पर्यावरण से लेकर वाहन पार्किंग तथा खाने-पीने वाली जगहों पर भी नजर जमाये रखेगी. गौरतलब है कि चैती नवरात्र में माता रानी के दर्शन को लेकर सूबे सहित अन्य जगहों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन मुंडेश्वरी धाम पहुंचते हैं. जबकि, यह शक्ति पीठ पूरी तरह पहाड़ियों के गोद में स्थापित है और मुंडेश्वरी पहाड़ी से लेकर परिसर का अधिकांश भाग वन प्रमंडल कैमूर के वन प्रक्षेत्र में आता है. इधर, इस संबंध में रेंज अफसर भभुआ मनोज कुमार ने बताया कि नवरात्र मेले को देखते हुए पूरी मुंडेश्वरी पहाड़ी पर वन विभाग के कर्मियों की टीम तैनात कर दी गयी है, जो पहाड़ियों से लेकर मेला क्षेत्र के विभिन्न भागों का लगातार गश्ती कर श्रद्धालुओं के पर्यावरण विरोधी गतिविधियों पर नजर रखेगी. उन्होंने बताया कि नवरात्र में पहुंचने वाले श्रद्धालु वन प्रक्षेत्र में कई बार प्रसाद वाला या अन्य खाद्य पदार्थों का पाॅलीथिन या पानी की खाली प्लास्टिक की बोतलें फेंक देते हैं, जो कभी भी जंगली जीवों का ग्रास बन सकते है. ऐसे में अगर कोई जंगली जीव पॉलीथिन खा लेता है, तो उसका जीवन गंभीर संकट में पड़ जाता है. साथ ही वन प्रक्षेत्र में कई जगहों पर वाहनों का भी अवैध पार्किंग कर दिया जाता है. जिसके हार्न आदि के आवाज से जंगली जीवों की दिनचर्या प्रभावित होती है. उन्होंने बताया कि यही नहीं दर्शन पूजन के बाद वन प्रक्षेत्र से लगे भाग में बैठकर लोग खाने-पीने के बाद जलती सिगरेट या बीड़ी आदि भी फेंक देते हैं, जिससे सूखे पत्तों में आग सुलग जाती है और बाद में यह बड़े अग्निकांड का सबब बन जाती है. = इको पार्क क्षेत्र से फूल-माला की दुकान लगाने पर रोक मां मुंडेश्वरी धाम में आये दिन श्रद्धालुओं और वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए वन विभाग द्वारा इको पार्क क्षेत्र से धाम जाने वाले रास्ते पर भी आम वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद करा दिया गया है. धाम जाने वाले उस रास्ते पर गत वर्ष भी बैरियर लगा कर वाहनों का आवागमन रोका गया था. धाम जाने के लिए अब वाहन इको पार्क की सड़क के बजाय बगल से बनायी गयी नयी सड़क से तालाब के ओर से होते घूम कर धाम के पश्चिमी किनारे पर पहुंचते हैं. यही नहीं इको पार्क के क्षेत्र में पहले बहुत सी फूल-माला की दुकानें भी लगायी जाती थी. लेकिन, अब उक्त क्षेत्र में फूल-माला की दुकान लगाने पर भी रोक लगा दी गयी है.
नवरात्र में मुंडेश्वरी पहाड़ियों की निगरानी में लगी वनकर्मियों की टीम
जिले के विख्यात शक्ति पीठ मां मुंडेश्वरी भवानी मंदिर में नवरात्र में भारी संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को देखते मुंडेश्वरी पहाड़ी के वन प्रक्षेत्र में वन विभाग के कर्मियों की टीम को मुस्तैद किया गया है. यह टीम पर्यावरण से लेकर वाहन पार्किंग तथा खाने-पीने वाली जगहों पर भी नजर जमाये रखेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement