16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुजुर्ग व दिव्यांग वोटर घर बैठे कर सकेंगे मतदान

85 व उससे अधिक उम्र वाले बुजुर्ग वोटर और शारीरिक रुप से बिल्कुल दिव्यांग वोटर के लिए वोटिंग कराने घर पहुंचेगी तीन सदस्यीय पोलिंग टीम

-जिले में 85 व उससे अधिक उम्र वाले और शारीरिक रूप से दिव्यांग 600 वोटर चिह्नित

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर

आगामी 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में बुजुर्ग वोटरों के लिए निर्वाचन आयोग ने खास इंतजाम किया है. 85 व उससे अधिक उम्र वाले बुजुर्ग वोटर और शारीरिक रूप से दिव्यांग वोटरों को वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचने की जरूरत नहीं. ऐसे वोटरों के लिए प्रशासन पोस्टल वोट से वोटिंग कराने उनके घर पहुंचेगा. प्रशासन ने ऐसे वोटरों के लिए घर पर तीन सदस्यीय पोलिंग टीम भेजेगा. टीम में माइक्रो ऑब्जर्वर, दो पोलिंग पर्सन शामिल होंगे. यह टीम आगामी 16 मई से 22 मई के बीच पोस्टल वोट कराने का काम करेगी.

दिव्यांग वोटरों के लिए दो यूनिक बूथ बनेगा

जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने बताया कि जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के अंतर्गत दो यूनिक बूथ बनाया जायेगा. इसमें पीडब्ल्यूडी वोटर के लिए बूथ नंबर 6, सामुदायिक भवन आश्रम, न्यू बाराद्वारी और कुष्ठ वोटरों के लिए बूथ नंबर 198 हिंद आश्रम बर्मामाइंस शामिल है. जबकि जिले के सभी बूथों पर खासकर रैंप, व्हील चेयर की सुविधा, दिव्यांग वोटरों के लिए रहेगी.

नेत्रहीन वोटरों के लिए बनेगा विशेष बूथ

जिले में नेत्रहीन वोटरों के लिए ब्रेल साइनेज वाला विशेष बूथ बनाया जायेगा. ताकि नेत्रहीन वोटर अपने पसंदीदा प्रत्याशी को वोट कर सके. जिले में ऐसे बूथों को बनाने का काम जारी है.

सर्वे कर बुजुर्ग व दिव्यांग वोटरों को चिह्नित किया गया

डीडीसी मनीष कुमार ने बताया कि जिले में 85 व उससे अधिक उम्र वाले बुजुर्ग वोटर और शारीरिक रूप से दिव्यांग वोटरों को चिह्नित करने के लिये सर्वे किया गया है, इसमें अबतक 600 वोटरों को चिह्नित किया गया है. इसके अलावा सभी बीडीओ, एइआरओ के स्तर से और सघन सर्वे का काम जारी है, इसे ससमय पूरा करने के लिए वोटर तक जाने व वापस लौटने की रूट व वोटर की संख्या को जल्द मूर्त रूप दिया जायेगा.

जिले में 15677 दिव्यांग वोटर :

पूर्वी सिंहभूम जिले में 15,677 दिव्यांग वोटर हैं. इसमें बहरागोड़ा विधानसभा में 2315 वोटर हैं, इसमें 1323 पुरुष व 992 महिला वोटर शामिल हैं. इसी तरह घाटशिला विधानसभा में 2663 वोटर हैं. इसमें 1418 पुरुष व 1245 महिला वोटर शामिल हैं. पोटका विधानसभा में 3222 वोटर हैं. इसमें 1726 पुरुष व 1496 महिला वोटर शामिल हैं. जुगसलाई विधानसभा में 3110 वोटर हैं. इसमें 1605 पुरुष व 1505 महिला वोटर शामिल हैं. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में 2085 वोटर हैं. इसमें 1075 पुरुष व 1010 महिला वोटर शामिल हैं. जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा में 2282 वोटर हैं. इसमें 1233 पुरुष व 1049 महिला वोटर शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें