शिवसागर. थाना क्षेत्र के चकिया गांव में रविवार की शाम दो व्यक्तियों को बच्चा चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने पोल में बांध कर जमकर धुन दिया. जानकारी के अनुसार, गांव की एक 10 वर्ष की हल्की मंदबुद्धि बच्ची दो-तीन घंटे से घर से गायब थी. उसकी खोजबीन परिजन कर रहे थे. इस बीच, गांव के बाहर बच्ची नजर आयी और वहीं से दो राहगीर पार कर रहे थे. ऐसे में ग्रामीणों को दोनों व्यक्तियों पर बच्ची को चोरी कर ले जाने का शक हुआ. इस पर ग्रामीणों दोनों व्यक्तियों को गांव में लाकर पोल में बांध दिया. दोनो को बिजली पोल में बांधने के बाद ग्रामीण जमकर पिटाई करते रहे. इस बीच, किसी ग्रामीण ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने गांव में पहुंच दोनों व्यक्तियों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ा थाना पहुंचाया. इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश गोसाई ने बताया कि इस मामले में किसी के द्वारा थाने में कोई शिकायत दर्ज नही करायी गयी है. इस स्थिति में ग्रामीण व दोनों व्यक्तियों की जांच कर छोड़ दिया गया.
बच्चा चोरी के आरोप में दो लोगों को पोल में बांधकर पीटा
चकिया गांव में रविवार की शाम दो व्यक्तियों को बच्चा चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने पोल में बांध कर जमकर धुन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement