24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता की मौत, पिता ने लगाया हत्या का आरोप

बैजला पंचायत के फोक्सा गांव का मामला

झाझा. प्रखंड क्षेत्र के सर्किल नंबर एक स्थिति बैजला पंचायत के फोक्सा गांव से पुलिस ने एक नव विवाहिता का शव बरामद किया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया गया है. मृतका फोक्सा गांव निवासी भागीरथ यादव की 22 वर्षीय पत्नी अंजनी देवी है. उन्होंने बताया कि मृतका के ससुर ने सूचना दी कि सोमवार सुबह हमलोग गेहूं काटने खेत गये थे और बहू घर में अकेली थी, तभी पड़ोस के लोगों ने सूचना दिया कि बहू की तबीयत खराब हो गयी है. आनन-फानन में हमलोग ने घर पहुंचे और उसे झाझा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि मृतका के पिता योगियाटील्हा गांव निवासी घनश्याम यादव ने बताया कि हमें फोन पर सूचना दी गयी कि आपकी बेटी ने जहरीला पदार्थ खा लिया है, जिसके बाद इलाज कराया जा रहा है. सूचना पाकर जब हम लोग फोक्सा गांव पहुंचे, तो अपनी बेटी को मृत पाया. घनश्याम यादव ने बताया कि मेरी बेटी के साथ मारपीट की गयी है और इस कारण से ही उसकी मौत हुई है. वहीं थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद मौत के कारण का पता चल पायेगा. पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें