मोतिहारी . चिरैया में एक फाइनेंस कंपनी के लोन ऑफिसर से रविवार दोपहर 42 हजार की लूट का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी सद्दाम शेख सीतामढ़ी के बैरगनिया का रहने वाला है. उसकी गिरफ्तारी ढाका बस स्टैंड से हुई है. एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि अपराधी के पास से एक देसी पिस्टल, एक गोली, एक बुलेट बाइक, दो मोबाइल व लूट का 35 हजार 350 रुपये बरामद हुआ है. पूछताछ में उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. सद्दाम पेशेवर अपराधी है. उसपर सीतामढ़ी के सुप्पी थाने में लूट, चिरैया में चोरी, ढाका पचपकड़ी मे घोखाधड़ी व लूट का मामला पहले से दर्ज है. पूछताछ के बाद सद्दाम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी में सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार, ढाका सर्किल इंस्पेक्टर विजय कुमार, चिरैया थानाध्यक्ष अरुण कुमार, ढाका थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार, चिरैया के दारोगा केशव सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे. छापेमारी टीम में शामिल सभी पुलिस कर्मी को पुरस्कृत किया जायेगा. बताते चलें कि रविवार की दोपहर स्पादन स्फूर्ति फाइनेंस कंपनी के लोन ऑफिसर अमन कुमार सिंह कलेक्शन कर बाइक से वापस लौट रहे थे. इस दौरान चिरैया गंगापीपर चौक के पास एक अपराधी ने हथियार का भय दिखा 42 हजार 802 रुपये लूट लिया. घटना के बाद सिकरहना डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने 24 घंटे के अंदर लूटकांड का खुलासा करते हुए अपराधी को लूट की राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया.
फाइनेंस कर्मी से 42 हजार की लूट में एक अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
चिरैया में एक फाइनेंस कंपनी के लोन ऑफिसर से रविवार दोपहर 42 हजार की लूट का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement