25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्मी में बढ़ी अगलगी की घटना, कहीं फसल, तो कहीं जले घर

अगलगी की घटना लगातार हो रही है.

औरंगाबाद. जैसे-जैसे गर्मी का मौसम परवान पर पहुंचता जा रहा है, वैसे-वैसे अगलगी की घटनाएं भी बढ़ने लगी है. एक सप्ताह के भीतर एक दर्जन जगहों पर अगलगी की घटना हुई. किसी घटना में किसानों का फसल जलकर राख हो गया तो किसी घटना में वर्षों की कमाई से बने आशियाना जलकर ध्वस्त हो गया. अगलगी की घटना लगातार हो रही है. इधर बारुण थाना क्षेत्र के पिपरा गणेश गांव के बधार में लगे गेहूं के फसल में आग लग गयी. देखते-देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया. करीब दो बीघा में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. अगर ग्रामीणों ने तत्परता नहीं दिखायी होती तो 50 से 60 बीघे में लगी फसल जल जाती. अग्निपीड़ित किसान ललन प्रसाद ने बताया कि दो बीघा में लगा फसल पूरी तरीके से जल गया है. उसे करीब 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य हजारी प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे और बताया कि यदि ग्रामीण तत्परता नहीं दिखाते तो आसपास के खेतों में भी आग लग जाती, जिससे भारी नुकसान हो जाता. घटना के बाद दमकल टीम को सूचना दी गयी थी. सुदामा पासवान, रविंद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार, बसंत पासवान, अनीश पासवान, सरयू पासवान, मनोज पासवान, सागर कुमार, रंजन कुमार, सनोज पासवान, राजा कुमार, सुंदर कुमार, विनोद पासवान, बृजमोहन कुमार सहित अन्य लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. इधर, नवीनगर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर एक मुटूर बिगहा गांव में अजय शर्मा के घर में सोमवार की सुबह अचानक आग लग गयी. घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन चंद समय में सबकुछ राख के ढेर में बदल गया. एक मवेशी की भी जलने से मौत हो गयी ेहै. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. हालांकि, पीड़ित परिवार द्वारा थानाध्यक्ष और सीओ को आवेदन देकर सरकारी सहायता की गुहार लगायी है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें