बेगूसराय
. नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के नीमा गांव में 25 मार्च को मारपीट की घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान निजी अस्पताल में हो गयी. मृतक की पहचान नीमा पंचायत के वार्ड तीन निवासी राम महतो के पुत्र लगभग 30 वर्षीय महेश कुमार के रूप में हुई है. मौत की पुष्टि होते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की दो छोटी-छोटी बेटियां है. मृतक की पत्नी ज्योति कुमारी ने बताया कि विगत 25 मार्च को जमीनी विवाद को लेकर मेरे बगलगीर सुभाष महतो व उनके चार पुत्रों ने धारदार हथियार से मेरे पति महेश कुमार के सिर पर प्रहार करते हुए शरीर के कई अंगों को काटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. स्थानीय पुलिस की मदद से घायल पति को इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल ले गया. घायल की स्थिति गंभीर रहने के कारण सृष्टि जीवन हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान रविवार को दम तोड़ दिया.
अस्पताल प्रबंधन ने शव को बनाया बंधक :
युवक की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने मानवता को शर्मसार करते हुए शव को ही बंधक बना लिया. अस्पताल प्रबंधन का कहना था कि इलाज के खर्च भुगतान करने के बाद शव को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जायेगा. मृतक के परिजनों ने पहले अस्पताल प्रबंधन से आरजू-विनती की, लेकिन उनकी एक न सुनी गयी. बाद में धीरे-धीरे लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा, अस्पताल प्रबंधन के रवैये से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. फिर क्या था आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा कर दिया. आरोप लगाया कि घायल युवक की तीन दिनों पूर्व ही मौत हो गयी थी, लेकिन अस्पताल प्रबंधन को मुर्दे को आइसीयू में रखकर जीवित बताकर उनके परिजनों से मन-माफिक रुपये एंठते रहे. हंगामे की सूचना पाकर नगर थाने पुलिस उक्त अस्पताल पहुंची. पुलिस के हस्तक्षेप से शव को अस्पताल से निकाल कर परिजनों में सौंपा गया. इस करीब पांच घटे तक हाइ-वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. देर रात एक बजे में परिजनों ने शव को सदर अस्पताल लाया, जहां सोमवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
शव के गांव पहुंचते ही लोगों की उमड़ी भीड़ :
पोस्टमार्टम होने के बाद पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही लोगों का हुजूम पड़ा. शव को देखते ही लोग फफक पड़ते थे. ग्रामीणों ने हत्या में संलिप्त लोगों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की मांग की. थानाध्यक्ष रंजन कुमार ठाकुर ने बताया कि मृतक की पत्नी के बयान पर नीमा निवासी सुबल महतो, उनके पुत्र क्रमश: भोला कुमार, रंजीत कुमार, मिथुन कुमार व छोटू कुमार को नामजद किया गया. इसमें दो आरोपित सुबल महतो व भोला महतो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. शेष आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.