रांची. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने आइसीटी लैब व स्मार्ट क्लास का उपयोग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. इस बाबत परिषद के प्रशासी पदाधिकारी जयंत कुमार मिश्रा ने सभी डीइओ को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि राज्य के चयनित विद्यालयों में स्मार्ट क्लास व आइसीटी लैब की स्थापना की गयी है. उसका नियमित उपयोग किया जाना है. यदि किसी प्रकार की कठिनाई आ रही है, तो नियमित अंतराल पर समीक्षा कर उसे दूर किया जाये. संबंधित विद्यालयों को निर्देश दिया गया कि पोर्टल में विद्यालय में आइसीटी लैब व स्मार्ट क्लास का उपयोग कराते हुए इससे संबंधित विवरणी दैनिक रूप से अद्यतन किया जाये. साथ ही जिला कार्यालय स्तर पर बैठक के माध्यम से नियमित उपयोग की समीक्षा हर हफ्ते हो तथा उसके उपयोग का साप्ताहिक प्रतिवेदन भी दें.
रांची. झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने आंगनबाड़ी, सरकारी व गैर सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की वर्ग प्रोन्नति/विद्यालय परिवर्तन के क्रम में शत-प्रतिशत नामांकन को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया है. परिषद के निदेशक आदित्य रंजन ने सभी डीइओ व डीएसइ को पत्र लिख कर कहा है कि यह आवश्यक है कि आंगनबाड़ी में छह वर्ष के बच्चों का पोषक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा एक में तथा प्राथमिक के कक्षा पांच में उत्तीर्ण होनेवाले बच्चों का निकटतम विद्यालय में कक्षा छह में नामांकन कराना सुनिश्चित किया जाये. साथ ही कक्षा आठ व कक्षा 10 के बाद विद्यालय से उत्तीर्ण होनेवाले बच्चों का क्रमश: कक्षा नाै व 11वीं में नामांकन कराना सुनिश्चित किया जाये. इसके अलावा निदेशक ने कहा है कि बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं हो, इसे शिक्षा पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे.