15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव में आयोजनों व प्रचार-प्रसार के लिए पूर्वानुमति अनिवार्य: डीसी

कोई भी निर्वाचन संबंधित कार्य बिना अनुमति के नहीं किया जाये, ताकि कोई समस्या उत्पन्न हो. सभी आयोजन के प्रचार प्रसार के लिए पूर्वानुमति अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि पानी टैंकर, मोक्ष वाहन, एंबुलेस हो या कोई अन्य चलंत वाहन किसी भी प्रकार से राजनीतिक दलों अथवा उम्मीदवारों के प्रतीक चिह्न अथवा तस्वीर, नाम, स्लोगन आदि से प्रचार-प्रसार किये जाने की अनुमति नहीं होगी.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने की राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर.

आदर्श आचार संहिता को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अनन्य मित्तल ने सोमवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक जिला सभागार में की. श्री मित्तल ने कहा कि पूरे चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराया जाना है. किसी के ऊपर कोई आरोप न आये और मतदान की शुचिता भी बनी रहे. खासकर रैली, जुलूस आदि आयोजनों के लिए निर्धारित समय से आवेदन करें ताकि ससमय अनुमति दी जा सके.

उन्होंने कहा कि कोई भी निर्वाचन संबंधित कार्य बिना अनुमति के नहीं किया जाये, ताकि कोई समस्या उत्पन्न ना हो. सभी आयोजन के प्रचार प्रसार के लिए पूर्वानुमति अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि पानी टैंकर, मोक्ष वाहन, एंबुलेस हो या कोई अन्य चलंत वाहन में किसी भी प्रकार से राजनीतिक दलों अथवा उम्मीदवारों के प्रतीक चिह्न अथवा तस्वीर, नाम, स्लोगन आदि से प्रचार-प्रसार किये जाने की अनुमति नहीं होगी.

बैठक में जानकारी दी गयी कि कई बूथों का नाम परिवर्तन किया गया है. सूची उपलब्ध करा दी गयी है, अपने बूथ लेवल एजेंट के माध्यम से भी सभी राजनीतिक दल प्रचार-प्रसार करायें ताकि मतदाताओं को परेशानी नहीं हो. आर्म्स का सत्यापन के लिए पर्याप्त समय दिया गया था, कोई व्यक्ति पहचान में हों जो सत्यापन कराते हुए लाइसेंसी हथियार जमा नहीं कराया हो, उन्हें सूचित करते हुए यथाशीघ्र जमा करायें अन्यथा विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी की.

इसके अलावा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न होने पाये इसके लिए 9 अप्रैल तक चल रहे वोट महोत्सव की जानकारी देते हुए कहा कि नये मतदाताओं को बीएलओ या ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म 6 भराने के लिए सहयोग करने का अनुरोध किया. बैठक में डीसी के अलावा उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, पीडी आईटीडीए दीपांकर चौधरी, एडीएम अनंत कुमार, एसओआर महेन्द्र कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव व राष्ट्रीय तथा राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त दलों के जिला स्तरीय प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें