-बस्तीवासियों का प्रतिनिधिमंडल कार्यपालक अभियंता से मिला
– कार्यपालक अभियंता ने दिया आश्वासन, 18 के बाद दुरुस्त हो जायेगी लीकेज की समस्याजमशेदपुर. राहरगोड़ा, बारीगोड़ा, गदड़ा व गोविंदपुर व आसपास की बस्ती के लोग सोमवार को सामाजिक सेवा संघ के बैनर तले पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार से मिले. उनसे पाइपलाइन में लीकेज से हो रही परेशानियों से अवगत कराया. कहा कि राहरगोड़ा खटाल के पास, राहरगोड़ा-गदड़ा मेन रोड वाशिंग सेंटर के पास, गदड़ा पेट्रोल पंप के पास व गदड़ा कुंजू चौक के पास लीकेज है. इसके अलावा भी कई जगहों पर लीकेज है जहां से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. लोगों ने लीकेज दुरुस्त करने तथा उन बस्तियों में जहां अभी तक पाइपलाइन नहीं बिछायी गयी है वहां पाइपलाइन बिछाने की मांग की, प्रतिनिधिमंडल में राजेश सामंत, राजा कालिंदी, लक्ष्मण सिंह मुंडा, छोटे सरदार आदि शामल थे. इधर, कार्यपालक अभियंता ने आश्वासन दिया कि 18 अप्रैल के बाद पाइपलाइन लीकेज को दुरुस्त कर दिया जायेगा.