18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर उठाये सवाल, बंद कराया कार्य

लगभग दो किलोमीटर लंबी सड़क में कुरूआकित्ता तथा फुलजोरा में गांव के बीच में पीसीसी सड़क निर्मित की जा रही

रामगढ़. प्रखंड के फुलजोरा में गुणवत्तापूर्ण निर्माण न कराये जाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने सड़क के निर्माण कार्य को सोमवार को बंद करा दिया है. रामगढ़-हंसडीहा मुख्य मार्ग से कुरुआकित्ता होते हुए फुलजोरा गांव तक आरइओ द्वारा सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि संवेदक द्वारा सड़क निर्माण प्राक्कलन के अनुसार नहीं कराया जा रहा है. लगभग दो किलोमीटर लंबी सड़क में कुरूआकित्ता तथा फुलजोरा में गांव के बीच में पीसीसी सड़क निर्मित की जा रही है. ग्रामीणों के अनुसार सड़क निर्माण के प्राक्कलन के अनुरूप सीमेंट का प्रयोग नहीं किया जा रहा है. साथ ही पीसीसी ढलाई में न तो वाइब्रेटर का प्रयोग किया जा रहा है और न ही ढलाई में पर्याप्त मात्रा में पानी ही दिया जा रहा है. जिसके कारण ढलाई में दरार पड़ रही है. सड़क निर्माण में उपयोग किया जा रहा बालू भी स्थानीय जोरिया से लाया जा रहा है, जिसमें मिट्टी की मात्रा आवश्यकता से अधिक है. ग्रामीण शिव शंकर मांझी, गुलशन मांझी, कलाचंद राउत, शैम्पु दर्वे, अभिनंदन लायक, दिलीप कुंअर, मसूदन कुंअर, हराधन दर्वे, दिलीप राउत, रौशन कुंअर, जयनारायण कुंअर, नरेश कुंअर, पंकज माझी, श्रीनाथ राय, हरानी कुंअर आदि के अनुसार संवेदक से बार-बार अनुरोध के बावजूद कार्य की गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ. पीसीसी सड़क की ढलाई के समय विभागीय कनीय अभियंता भी अनुपस्थित रहते हैं. जिसके कारण सोमवार को आरइओ के कार्यपालक अभियंता तथा रामगढ़ प्रखंड के उप प्रमुख श्रीकांत राउत को सूचना देने के बाद ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य को बंद करा दिया है. क्या कहते हैं कनीय अभियंता चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त रहने के कारण सोमवार को फुलजोरा नहीं जा पाया.ग्रामीणों द्वारा कार्य बंद कराए जाने की सूचना मिली है. ग्रामीणों की आपत्तियों को दूर कराया जाएगा तथा प्राक्कलन के अनुरूप निर्माण कार्य सुनिश्चित कराया जाएगा. -अनिल कुमार, कनीय अभियंता, आरइओ, दुमका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें