12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस-प्रशासन ने शांति व सौहार्द से त्योहार मनाने की अपील

जिले के विभिन्न थानों में ईद व रामनवमी को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

दुमका. जिले के विभिन्न थानों में शांति समिति की बैठक सोमवार को हुई, जिसमें ईद और रामनवमी का त्योहार शांति व सौहार्द के साथ मनाने की अपील की गयी. मसानजोर थाना में थाना प्रभारी राजेश रंजन की अध्यक्षता में ईद, रामनवमी व चैती छठ को शांति समिति की बैठक की गयी. इसमें उपस्थित ग्रामीणों को ईद, रामनवमी व चैती छठ भाइचारे के साथ तथा शांति पूर्ण रूप से मनाने की अपील की गयी. उन्होंने किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान नहीं देने का अनुरोध किया. किसी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना रहने पर इसकी सूचना तुरंत थाने को देने की अपील की. बैठक में पुअनि सीडी दास, एएसआइ रामजी सोरेन, सनत किस्कू, विधाता सिंह, परेश दत्त, सींटू साव आदि उपस्थित थे. वहीं, हंसडीहा थाना में शांति समिति की बैठक सर्कल पुलिस इंस्पेक्टर विशुनदेव पासवान व थाना प्रभारी संजय कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में एसआई लाल बल्लव पासवान, कामेश्वर सिंह सहित हिंदू मुस्लिम दोनों समुदाय के गणमान्य लोगों ने भाग लिया. थाना प्रभारी ने बैठक में मौजूद लोगों से रामनवमी के उपलक्ष्य में जुलूस निकाले जाने के रूट आदि की जानकारी ली. मौके पर स्थानीय लोगों में अशोक चौधरी, बिंदू प्रसाद यादव, शांति मंडल, अरुण जायसवाल, मुरलीधर जायसवाल, पंकज झा, रमेश सिंह, मो सराफत अंसारी, मो जलील शेख, बबली यादव, सूरज साह, सतवन सिंह, पिन्टू अंसारी, विजय मंडल, सुशील साह, गुंजन यादव, कृष्णमोहन जायसवाल, संजय जायसवाल, शैलेन्द्र राउत, बंगाली चौधरी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे. जबकि टोंगरा थाना पर प्रांगण में रामनवमी एवं ईद उल फितर पर्व को लेकर हुई शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी गुरुचरण मांझी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस अवसर पर पुलिस इंस्पेक्टर लोरेंसिया केरकेट्टा मुख्य रुप से उपस्थित रही. श्रीमती केरकेट्टा ने शांति व सौहार्दपूर्ण वतावरण में भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की. कहा पूर्व में इस क्षेत्र में कभी कोई समस्या नही हुई. लिहाजा अपेक्षा रहेगी कि रामनवमी एवं ईद पर्व शांति पूर्ण तरीके से मनाए. पुलिस क्षेत्र में गश्ती करती रहेगी. हर गतिविधि पर पुलिस की नजर रहेगी. मौके पर एसआइ बीआर वानसिंह, हेमंत भगत, बाबूजन हेंब्रम, सहदेव मरांडी, जगरनाथ सिंह, जयदेव गोराई, सुबोध पूजहर, गोपीनाथ मंडल, मनोज साह, लालमोहन महतो, बसीर शेख, आनंद गोपाल दत्ता, लखिन्द्र मंडल, जयदेव किस्कू, दिलीप मंडल, गौरा चांद मंडल, विपद मंडल, संतोष साह आदि मौजूद थे. जरमुंडी थाने में बैठक में अंचलाधिकारी आशुतोष झा व पुलिस निरीक्षक सत्यम कुमार ने रामनवमी के दौरान निकलने वाले जुलूस को लेकर विभिन्न अखाड़ों से रूट चार्ट सहित अनेक जानकारी प्राप्त की गयी. बैठक के दौरान थाना प्रभारी सत्यम कुमार ने बिना लाइसेंस जुलूस नहीं निकालने, उपद्रवी पर नजर रखने, तलवार बाजी पर कड़ी निगरानी, अश्लील गाना, जुलूस निकालने में समय सीमा का ध्यान रखने, क्राइम कंट्रोल पर नजर रखने सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गयी. पुलिस निरीक्षक ने कहा जुलूस के दौरान आपराधिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि अखाड़े की विशेष निगरानी रखी जायेगी. अगर किसी भी व्यक्ति को किसी पर भी संदेह होता है तो पुलिस को अतिशीघ्र जानकारी दें. मौके पर एसआइ सुशील कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद पांचू दास, सोनू कुमार, नगर अध्यक्ष रोहित रंजन, निरंजन मंडल, इम्तीयाज अंसारी, संजीव कुमार आदि मौजूद थे. जामा थाना परिसर में थाना प्रभारी अजीत कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की हुई बैठक में ईद के नमाज, चड़क पूजा के अवसर पर 13 अप्रैल को रात्रि जागरण एवं चूटोनाथ, चोरकट्टा, चिगलपहारी एवं बसकिया में मेले के आयोजन को लेकर चर्चा हुई. बैठक में एसआई सतीशचंद्र राय, एसआई राजेन्द्र यादव, डॉ राजीव कुमार, जिलापार्षद कालेश्वर सोरेन, प्रेम कुमार साह, इन्द्रकांत यादव, उमा यादव, सत्तार खां, गौतम कुमार, सुभाष मंडल, चंद्रकांत मंडल, शुकदेव ठाकुर, संजय राय, शंकर मिर्धा, गुड्डू पंडित,महेन्द्र मांझी सहित शांति समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें