18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकाया वेतन को लेकर सप्लाई मजदूरों ने अधिकारियों को घेरा

बकाया वेतन को लेकर सप्लाई मजदूरों ने अधिकारियों को घेरा

बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी सिविल अंतर्गत साउथ वेस्ट जोन के सभी 15 सप्लाई मजदूरों को फरवरी और मार्च माह का वेतन नहीं मिला है. इसको लेकर सोमवार को मजदूरों ने डीजीएम सिविल विश्वमोहन गोस्वामी और इंजीनियर मनोज कुमार, पवन कुमार तथा कल्याणी शर्मा का घेराव उनके ही कार्यालय में किया. आंदोलन का नेतृत्व डीवीसी ठेका मजदूर संघ के महामंत्री भरत यादव कर रहे थे. उन्होंने कहा कि डीजीएम सिविल से मार्च में भी होली के पूर्व वेतन भुगतान करने की बात हुई थी. लेकिन ऐसा नहीं किया गया. प्रबंधन द्वारा सोमवार को दो माह का वेतन भुगतान एक साथ नहीं किया गया तो डीजीएम सिविल सहित सभी को उनके कार्यालय से निकलने नहीं दिया जायेगा. डीजीएम सिविल ने कहा कि संविदा समय पर नहीं होने व अन्य वजह से भुगतान में विलंब हुआ है. निविदा फाइनल हो जाने के बाद सभी मजदूरों को समय पर भुगतान करने की व्यवस्था कर दी जायेगी. बाद में डीजीएम सिविल द्वारा फरवरी माह का वेतन मंगलवार तक तथा मार्च माह का वेतन बुधवार तक भुगतान कर देने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद आंदोलन समाप्त किया गया. आंदोलन में लक्ष्मी लाल, शिबू घांसी, बासदेव राम, राजन राम, मंगरा घांसी, हरि चरण घटवार, शिकारी मांझी, मेझला मांझी, सानू मांझी, करमचंद मांझी, जिरवा देवी, नरेश घांसी, प्रदीप घांसी, मोहन मांझी, मानो देवी आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें