28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कक्षा नौ की छात्राओं समारोहपूर्वक किया गया स्वागत

सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स जेसी बोस गिरिडीह में सोमवार को कक्षा नौ की छात्राओं के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया.

सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स जेसी बोस में नया सत्र शुरू गिरिडीह. सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स जेसी बोस गिरिडीह में सोमवार को कक्षा नौ की छात्राओं के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. इसी के साथ नये सत्र 2024-25 की शुरुआत हुई. शुरुआत मुख्य अतिथि सीए विकास खेतान, स्कॉलर बीएड की प्राचार्य डॉ शालिनी खोवाला, प्राचार्य मुन्ना कुशवाहा आदि ने की. विद्यालय की जूनियर व सीनियर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से समा बांध दिया. सरस्वती वंदना, हिंदी व अंग्रेजी कविता, अंग्रेजी नाटक, सोलो डांस, अंग्रेजी कविता, ड्रामा, नागपुरी नृत्य समेत अन्य कार्यकम के माध्यम से छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखायी. वरिष्ठ शिक्षक मो. अख्तर अंसारी ने विद्यालय की सुविधाओं का जिक्र किया. प्राचार्य मुन्ना कुशवाहा ने नव नामांकित छात्राओं को नये सत्र की शुभकामना दी. कहा कि सरकार स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की परिकल्पना को जमीन पर उतारने में विद्यालय कोई कसर नहीं छोड़ेगा. अभिभावक भी अपने बच्चों के भविष्य को लेकर जागरूक बनें. धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ शिक्षिका पपिया सरकार ने किया. सफल बनाने में राकेश कुमार, इंद्रदेव कुमार, बम शंकर, खुर्शीद अंसारी, राजेंद्र कुमार, पुलेज मरांडी, मिथिलेश वर्मा, गीता सिंह, अस्मिता प्रसाद, वीणा वादिनी, शोभा पांडेय, संध्या संथालिया, अम्बरेश कुमार सिंह आदि का योगदान रहा. कार्यक्रम में अनिता, रेणु अग्रवाल, कुसुम, सपना, इशरत आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें