बोकारो. झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत पूरे राज्य के चयनित आदर्श, मॉडल व सभी आवसीय विद्यालयों में शैक्षिक वातावरण को और अच्छा बनाने के लिए प्रोजेक्ट इंपैक्ट कार्यक्रम शुरू किया गया है. इसके अंतर्गत रांची से सभी 24 जिलों के लिए टीम का गठन कर उन्हें जिलों में भेजा गया है. इस कड़ी में सोमवार को बोकारो के लिए गठित राज्यस्तरीय टीम की ओर से जिले के तीन विद्यालयों का भ्रमण किया गया. इसमें कस्तूरबा विद्यालय कसमार, प्लस टू हाइ स्कूल हरनाथ कसमार व एक अन्य विद्यालय शामिल है. टीम में आरइओ गौतम कुमार साहू, जेइपीसी अरुणलता केरकेट्टा, आइपीइएलल कपिलदेव प्रसाद शामिल थे. उन्होंने बताया कि राज्य परियोजना निदेशक की ओर से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सभी संबंधित विद्यालयों को उक्त कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गये है. परंतु भ्रमण किये गये विद्यालयों में स्थिति अच्छी नहीं पायी गयी. टीम के सदस्यों ने सभी को विद्यालय में अच्छा शैक्षिक माहौल बनाने व उक्त कार्यक्रम के सभी बिंदुओं को सख्ती से अनुपालन करने के लिए संख्त दिशा-निर्देश दे दिए गये. भ्रमण के दौरान डीइओ जगरनाथ लोहरा, एडीपीओ ज्योति खलखो संबंधित प्रखंड के बीपीओ भी मौजूद थे जिला परियोजना कार्यालय चास में जिले के चयनित सभी 24 विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक, बीइइओ, बीपीओ, एआरओ, एपीपीओ आदि के साथ टीम ने प्रोजेक्ट इंपैक्ट कार्यक्रम की ब्रीफिंग की. उन्होंने बताया कि विद्यालय के वातावरण को अच्छा बनाने के लिए स्वच्छता, सौंदर्यीकरण, सहभागिता, जिम्मेदारी निर्वहन, नेतृत्व, उत्साहवर्धन आदि का उपयोग करे.
BREAKING NEWS
निरीक्षण में विद्यालयों में स्थिति नहीं पायी गयी अच्छी
प्रोजेक्ट इंपैक्ट कार्यक्रम के तहत राज्यस्तरीय टीम का बोकारो भम्रण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement