कोलकाता. पश्चिम बंगाल पुलिस ने केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर के खिलाफ उनकी चाची और तृणमूल कांग्रेस सांसद ममता बाला ठाकुर की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की है. ममता बाला ने आरोप लगाया है कि शांतनु जबरन उस मकान पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें उनके समुदाय की कुलमाता मानी जाने वाली शांतनु की दादी बीनापाणी देवी पांच साल पहले अपनी अंतिम सांस तक वहां रहीं. बीनापाणी देवी को लोग प्रेम से ‘बोड़ो मां’ कहते थे. केंद्रीय पोत, पत्तन परिवहन एवं जलमार्ग राज्य मंत्री ने आरोपों को बेबुनियाद करार दिया. उन्होंने कहा, ‘ममता बाला ठाकुर ने खुद उस मकान पर जबरन कब्जा किया है, जबकि मैं उसका कानूनी वारिस हूं.’ गाईघाटा के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ममता बाला ठाकुर की शिकायत के आधार पर जबरन घर में घुसने सहित विभिन्न धाराओं के तहत शांतनु ठाकुर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Advertisement
राज्य पुलिस ने केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की
पश्चिम बंगाल पुलिस ने केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर के खिलाफ उनकी चाची और तृणमूल कांग्रेस सांसद ममता बाला ठाकुर की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement