– स्थानीय थानों की पुलिस ने स्कूल प्रबंधन से किया संपर्क
कोलकाता. शहर के लगभग 200 स्कूलों के प्रबंधन को धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ है. इस ई-मेल भेजनेवाले ने उक्त स्कूलों को किसी अनचाही घटना को अंजाम देने की धमकी दी है. स्कूलों की तरफ से इसकी जानकारी स्थानीय थाने को दी गयी है. पुलिस सतर्क हो गयी है. पुलिस ने कुछ स्कूलों में जाकर तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कहीं से कुछ नहीं मिला. पुलिस की तरफ से आश्वस्त किया गया कि इसमें किसी शरारती व्यक्ति का हाथ हो सकता है.
जानकारी के मुताबिक, रविवार दोपहर करीब 12 बजे कुछ स्कूलों की मेल आइडी पर एक ई-मेल प्राप्त हुआ. इस मेल को भेजनेवाले ने खुद का परिचय डॉल एवं चिंग के रूप में दिया.
बताया जा रहा है कि उस मेल में बताया गया कि स्कूलों के क्लासरूम में बम हैं. टाइमर सुबह के लिए सेट किया गया है, जब बच्चे स्कूल में होते हैं. ई-मेल में बताया गया कि इसका मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को नुकसान पहुंचाना है. उस ई-मेल में दो आतंकी संगठन चिंग और डॉल के नाम का जिक्र किया गया है.इधर, पुलिस की ओर से कुछ स्कूलों में खोजी कुत्तों की मदद से जांच अभियान चलाया गया. लेकिन किसी भी स्कूल से किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. प्राथमिक जांच में पुलिस का अनुमान है कि किसी शरारती व्यक्ति ने यह ई-मेल भेजा होगा. इधर, लालबाजार के वरिष्ठ अधिकारी बताते हैं कि साइबर क्राइम थाने की टीम को पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी दी गयी है. किसने यह हरकत की, उसतक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.
गौरतलब है कि इस वर्ष जनवरी महीने की शुरुआत में भी इसी तरह से एक स्व-घोषित उग्रवादी संगठन ने देशभर के कई संग्रहालय को उड़ाने की धमकी दी थी. सुबह करीब 4 बजे इंडियन म्यूजियम की अपनी ई-मेल आइडी पर इससे जुड़ा एक मेल आया था. वह ई-मेल भेजनेवाले ने टेरराइजर 111 नाम के संगठन का जिक्र किया था. उस समय भी जांच में कुछ नहीं मिला था.