वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
अब तक पांच बच्चों में एइएस की पुष्टि
मुजफ्फरपुर के दो, सीतामढ़ी के दो और शिवहर के एक
मुजफ्फरपुर. गर्मी बढ़ी तो जिले में एइएस के केस हर दिन बढ़ने लगे हैं. बच्चे एइएस से पीड़ित होकर एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड में भर्ती हो रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार शिवहर के एक बच्चे में एइएस की पुष्टि हुई है. हालांकि इलाज के बाद बच्चा स्वस्थ होकर अपने घर लौट गया है. पीड़ित बच्चा शिवहर तरियानी का है. अब तक पांच बच्चों में एइएस की पुष्टि हुई है. इसमें दो बच्चे जिले के शामिल हैं, जबकि दो बच्चे सीतामढ़ी और एक शिवहर के हैं. सिविल सर्जन ने कहा कि बच्चे की बढ़ रही संख्या को देखते हुए जिले में एइएस को लेकर जागरुकता बढ़ा दी गयी है. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ गोपाल शंकर सहनी ने बताया कि बच्चों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच लाया जा रहा है. बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पीकू वार्ड में भर्ती कर एइएस के प्राटोकॉल के तहत इलाज शुरू किया जाता है.