Bihar Weather: पटना. उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश व पूर्वी असम तक बने चक्रवातीय परिसंचरण के क्षेत्र के कारण प्रदेश के मौसम में रविवार से जारी बदलाव मंगलवार को भी जारी रहेगा. पटना व आसपास इलाकों में दोपहर बाद आंशिक बादल छाए रहेंगे. वहीं, पटना समेत 22 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट आने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार झोंके के साथ 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने का पूर्वानुमान है.
तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं
वहीं, दक्षिण-पश्चिम व दक्षिण-मध्य भागों के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा, मेघ गर्जन व वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की गई है. अगले दो दिनों तक तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है. ऐसे में लोगों को दो दिनों तक गर्मी से राहत मिलने के आसार है. सोमवार को पटना का अधिकतम तापमान 1.1 डिग्री गिरावट के साथ 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि, 40.1 डिग्री सेल्सियस के साथ बक्सर प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा.
मुजफ्फरपुर में आज और कल बारिश के आसार
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के कई जिलों में मंगलवार और बुधवार को हल्की बारिश की संभावना जतायी गयी है. लगातार तापमान में हो रही वृद्धि से लोग बेचैन हैं. इस बीच हल्की बारिश होने पर गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस रहा. हालांकि अभी तापमान में और वृद्धि की संभावना जतायी गयी है.
Also Read: बिहार में अपनी पारंपरिक सीटों से भी बेदखल हो गयी कांग्रेस, जानें कन्हैया के साथ क्या हुआ खेला
प्रमुख शहरों के तापमान में गिरावट
गया के अधिकतम तापमान में 3.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट, नवादा में तीन डिग्री, डेहरी में 0.4 डिग्री, जमुई में तीन डिग्री, बांका में 2.3 डिग्री, कटिहार में 2.1 डिग्री, वैशाली में 0.8 डिग्री, भागलपुर में 2.9 डिग्री, गोपालगंज में 0.5 डिग्री, मोतिहारी में 1.2 डिग्री, शेखपुरा में 2.0 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. वहीं शेष जिलों के तापमान में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई.