21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू में चैनपुर चेक पोस्ट के पास शव के साथ लोगों ने रोड को किया जाम

पलामू जिले में पुलिस की कथित पिटाई से एक युवक की मौत के विरोध में लोगों ने शव के साथ चैनपुर चेक पोस्ट के पास सड़क जाम कर दी है. पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के हत्याकांड के आरोपी अजय चौधरी की मौत के विरोध में शाहपुर-चैनपुर मुख्य मार्ग को कोयल पुल के समीप चैनपुर चेक पोस्ट के पास जाम किया गया. शव के साथ आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

पलामू के कल्याणपुर गांव के हत्याकांड का आरोपी था अजय चौधरी

कल्याणपुर गांव के हत्याकांड के आरोपी अजय चौधरी की मौत के विरोध में शाहपुर-चैनपुर मुख्य मार्ग को कोयल पुल के चैनपुर चेक पोस्ट के पास जाम किया गया है. शव के साथ आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

अजय की मौत के जिम्मेदार पुलिसवाले पर कार्रवाई की हो रही मांग

ग्रामीणों की मांग है कि अजय चौधरी की मौत के जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की की जाए. इस जाम की वजह से दर्जनों स्कूल बस फंस गए. आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया. सैकड़ो वाहनों की लंबी कतार लग गई.

परिजन बोले- पुलिस ने की अजय चौधरी की हत्या

परिजनों का आरोप है कि शनिवार को अजय चौधरी को पुलिस ने रिमांड पर लेकर उसके साथ मारपीट की, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. उन्होंने पुलिस पर अजय की हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं, पलामू जिले की पुलिस ने इससे इंकार किया है.

Also Read : हत्याकांड के आरोपी की पुलिस रिमांड में बिगड़ी हालत, इलाज के दौरान मौत

पुलिस का दावा- पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया

पुलिस का कहना है कि पूछताछ करने के बाद अजय चौधरी को वापस जेल भेज दिया गया था. सांस की बीमारी कारण उसकी तबीयत बिगड़ गयी. इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करया गया था.

रिम्स में इलाज के दौरान हुई अजय चौधरी की मौत : पुलिस

पुलिस ने यह भी कहा कि स्थानीय अस्पताल में उसकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ, तो अजय चौधरी को बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स भेज दिया गया. रिम्स में ही इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इसके विरोध में लोगों ने मंगलवार सुबह 7:30 बजे से ही सड़क जाम कर दी.

Also Read : लोकसभा चुनाव 2024: नशे के खिलाफ नकेल, पलामू में अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा, ढाई लाख रुपए की शराब व स्प्रिट जब्त

पुलिस-प्रशासन को जब इस बात का पता चला, तो वरीय अधिकारी वहां पहुंचे और लोगों को समझाना-बुझाना शुरू किया. पुलिस ने आश्वासन दिया कि अगर अजय चौधरी की मौत की निष्पक्ष जांच होगी और दोषी लोगों को सजा मिलेगी. इसके बाद 9 बजे लोगों ने रोड खाली कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें