20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Wb News : संदेशखाली में फिर हिंसा, इस बार पुलिस कैंप पर हमला, 1 गंभीर रूप से घायल

Wb News : संदेशखाली पुलिस ने घटना में शामिल होने के संदेह में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. शितुलिया पुलिस कैंप की घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैं. सुबह से ही कैंप में चौकसी बढ़ा दी गयी है.

Wb News : पश्चिम बंगाल में पांच जनवरी को शेख शाहजहां (Sheikh Shahjahan) के घर पर रेड करने पहुंचे ईडी की टीम पर लोगों ने हमला किया था उसके ठीक तीन महीना बाद संदेशखाली में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी. कुछ लोगों ने सोमवार देर रात को पुलिस कैंप पर हमला कर दिया. इस बार निशाने पर पुलिस वाले थे, बताते हैं कि हमलावरों के पुलिस कैंप पर जमकर ईट-पत्थर और रॉड बरसाया.आरोप है कि सोमवार देर रात बदमाशों ने शितुलिया में पुलिस कैंप पर हमला कर दिया. घटना में एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हुआ है.

घायल पुलिस को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती

घायल पुलिस वाले को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल पुलिसकर्मी का नाम संदीप साहा है. देर रात हुई घटना की खबर संदेशखाली थाने को दिया गया. जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल के साथ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे. मंगलवार सुबह संदेशखाली पुलिस ने घटना में शामिल होने के संदेह में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. शितुलिया पुलिस कैंप की घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैं. सुबह से ही कैंप में चौकसी बढ़ा दी गयी है.मालूम हो कि संदेशखाली थाना क्षेत्र के खुलना ग्राम पंचायत के शितुलिया में पुलिस कैंप है. जनवरी में ईडी पर हुए हमले और उसके बाद रह-रह कर संदेशखाली के विभिन्न ग्रामीण अंचलों में भड़की हिंसा के बाद से ही संदेशखाली के संवेदनशील इलाकों में भारी संख्या में पुलिस तैनात किया गया है.

WB News : अधीर रंजन चौधरी ने तृणमूल पर कसा तंज, ममता बनर्जी को अपनी तुलना केजरीवाल व सोरेन से नहीं करनी चाहिए

बदमाशों ने कैंप में घुस कर घंटों किया तांडव

पुलिस कैंपों और थानों में रात भर पहरा बैठाया गया है. सोमवार को भी पुलिस कैंप में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी थी. मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों का एक दल सोमवार रात एक बजे शितुलिया पुलिस कैंप पर पहुंचा. उस वक्त ज्यादातर पुलिस कर्मी सो रहे थे. एक-दो पुलिस वाले ड्यूटी भी पर तैनात थे. लेकिन अचानक हुए हमले का मुकाबला करने के लिए पुलिस कर्मी तैयार नहीं थे. लिहाजा बदमाशों ने कैंप में घुस कर घंटों तांडव किया. बतातें है कि हमलावर हथियारों से लैस थे. सभी के हाथों में रॉड, बांस और ईट-डंडे थे. घायल पुलिस कर्मी का नाम संदीप साहा है. कुछ लोगों का कहना है कि हो सकता है कि संदीप साहा से बदमाशों की कोई पुरानी रंजिश रही हो इसी कारण उसे ही निशाना बनाकर पुलिस कैंप पर हमला किया गया हो. हालांकि यह जांच का विषय है.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, ‘मोदी की गारंटी’ का मतलब है सभी विपक्षी नेताओं को सलाखों के पीछे डालना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें