25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होर्डिंग-बैनर लगाने में अवैध वसूली कर निगम को लगाया लाखों का चूना

निगम के फर्जी बिल पर अनधिकृत व्यक्ति ने कंपनियों से वसूल लिये पैसे, शिकायत पर शुरू हुई जांच

अमरनाथ पोद्दार, देवघर नगर निगम में बगैर सैरात बंदोबस्ती के अनधिकृत व्यक्तियों ने होर्डिंग, बैनर व दीवार लेखन के प्रचार-प्रसार के नाम पर 50 लाख रुपये से अधिक ब्रांडेड कंपनियों से वसूल लिये हैं. अनधिकृत व्यक्ति ने नगर निगम के फर्जी बिल (जिस बिल की हो रही जांच) ब्रांडेड कंपनियों को प्रस्तुत कर अवैध वसूली की है. नगर आयुक्त को शिकायत मिलने पर इसकी जांच शुरू हो गयी है. इस अवैध वसूली का खुलासा वित्तीय वर्ष 2025-25 में होर्डिंग, बैनर व दीवार लेखन की नयी सैरात बंदोबस्ती के बाद हुआ है. नयी सैरात बंदोबस्ती जसीडीह के सीता देवी के नाम से हुई है. वहीं जब सीता देवी की कंपनी बाजार में ब्रांडेड कंपनियों के प्रचार-प्रसार के लिए लगाये पुराने होर्डिंग व बैनर हटाने का काम शुरू किया, तो कई कंपनियों ने निगम को भुगतान से संबंधित बिल दिखाया. जब भुगतान से संबंधित बिलों की जब जांच हुई, तो कई ऐसे बिल पाये गये जिसकी तिथि में निगम से होर्डिंग व बैनर के प्रचार-प्रसार के लिए कोई सैरात बंदोबस्ती हुई ही नहीं है. नगर निगम से कोविड के बाद 2021-22, 2022-23 व 2023-24 में होर्डिंग व बैनर के प्रचार-प्रसार के लिए सालभर की सैरात बंदोबस्ती कभी नहीं हुई है. निगम से वर्ष 2022-2023 में श्रावणी मेला के लिए केवल दो महीने की बंदोबस्ती हुई थी, लेकिन प्रचार-प्रसार के लिए निगम के नाम पर बाद में भी सालोंभर कंपनियों से पैसे वसूले गये. प्रचार-प्रसार के लिए ब्रांडेड कंपनियों द्वारा प्रस्तुत अधिकतर बिल पर देवघर नगर निगम का नाम का इस्तेमाल किया गया है. निगम के बिल में जिस व्यक्ति को अधिकृत बताया गया है, उस व्यक्ति के नाम से सिर्फ सावन व भादो मेला में ही सैरात बंदोबस्ती की गयी, लेकिन बाद में भी राशि की वसूली होती गयी. नगर आयुक्त ने फर्जी बिल के जरिये बड़ी रकम की वसूली की आशंका देते हुए जांच के लिए कमेटी बना दी है.

…………………..

नगर निगम से होर्डिंग, बैनर व दीवार लेखन के प्रचार-प्रसार के लिए चालू वित्तीय वर्ष में जसीडीह की सीता देवी के नाम से सैरात बंदोबस्ती हुई है. कोविड के बाद से नियमित सैरात बंदोबस्ती नहीं हुई थी, सिर्फ एक-दो महीने के लिए बंदोबस्ती हुई थी, बावजूद इसके अनधिकृत व्यक्ति द्वारा निगम का फर्जी बिल इस्तेमाल कर पैसे वसूली की शिकायत सीता देवी ने की है. इस शिकायत की जांच शुरू कर दी गयी है. इस फर्जीवाड़े में लिप्त व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

– योगेंद्र प्रसाद, नगर आयुक्त, देवघर नगर निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें