17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहनपुर थाना क्षेत्र से 14.6 किलो गांजा के साथ सात गिरफ्तार

14.6 किलो गांजा के साथ सात गिरफ्तार

देवघर : नॉर्थ ईस्ट के असम, मेघालय व नागालैंड समेत अन्य राज्यों से गांजा खरीदकर पश्चिम बंगाल के रास्ते देवघर लाकर बिहार समेत अन्य जगहों पर सप्लाई करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश देवघर पुलिस ने किया है. पुलिस ने मोहनपुर थाना क्षेत्र से 14.6 किलो गांजा के साथ सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में आयोजित प्रेसवार्ता में एसडीपीओ ऋत्विक श्रीवास्तव ने बताया कि देर रात करीब 12:30 बजे मोहनपुर थाने के एसआई प्रियरंजन कुमार को गुप्त सूचना मिली कि देवघर-दुमका मुख्य सड़क पर दुमका की तरफ से एक स्विफ्ट कार काफी मात्रा में अवैध गांजा लेकर आ रही है. वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर उनके नेतृत्व में चौपा मोड़ के समीप चेकिंग लगाकर दुमका की ओर से आने वाली गाड़ियों की चेकिंग देर रात 1:40 बजे से शुरू की गयी. करीब 2:10 बजे दुमका की तरफ से आ रही स्विफ्ट कार के चालक ने पुलिस की चेकिंग को देखकर पुन: गाड़ी घुमकार वापस लौटने का प्रयास किया. शक होने पर उक्त कार की जांच की गयी, तो उस पर सवार चार लोगों को 14.6 किलो अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया. जब्त गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में सवा लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है. पकड़े गये नशे के सौदागरों को लेकर पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी. सख्ती से पूछताछ करने पर पकड़े गये आरोपितों ने बताया कि इसी गिरोह के तीन अन्य सदस्य ट्रेन से गांजा लेकर देवघर आ रहे हैं. यह भी बताया कि तीनों घोरमारा स्टेशन पर उतर गये होंगे. बिना वक्त गंवाये पुलिस गिरफ्तार चारों आरोपितों की निशानदेही पर घोरमारा स्टेशन छापेमारी करने के लिए निकली. इस दौरान पुलिस टीम को देख तीन लड़के घोरमारा बाजार के पास भागने लगे. पुलिस बलों के सहयोग से तीनों को दबोचकर उनलोगों के बैग की जांच कर गयी. जांच के क्रम में उन तीनों के बैग से भी अवैध गांजा जब्त किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में सुरेश कुमार सहित सुबोध कुमार, लोधन भोक्ता, छोटन कुमार, विक्रम कुमार, अंकित कुमार व रमेश कुमार शामिल हैं. दो आरोपित मोहनपुर व रिखिया थाना क्षेत्र का है, जबकि बाकी पांच आरोपित बिहार के अलग-अलग जिले के हैं. आरोपितों के पास से छापेमारी टीम द्वारा छह मोबाइल भी जब्त किये गये हैं. इस संबंध में मोहनपुर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की पुलिस ने सभी आरोपितों को कोर्ट में पेश कराया और कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने आरोपितों को न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल भेज दिया. छापेमारी टीम में एसडीपीओ सहित एसआइ प्रियरंजन के अलाव एएसआइ प्रमोद कुमार, पुलिसकर्मी वंशीलाल यादव, रोहित कुमार, श्रवण कुमार, राकेश कुमार व रामकुमार साह शामिल थे. प्रेस वार्ता के दौरान प्रशिक्षु आइपीएस शिवम प्रकाश भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें