कर्रा
ईद, सरहुल और रामनवमी को लेकर मंगलवार को कर्रा थाना में शांति समिति की बैठक तोरपा इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह व कर्रा अंचल अधिकारी वंदना भारती की संयुक्त अध्यक्षता में हुई. बैठक में सभी ने त्योहारों को हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया. तोरपा इंस्पेक्टर अशोक सिंह ने कहा कि पर्व के दौरान किसी प्रकार का व्हाट्सएप ग्रुप में आये अफवाहों पर ध्यान न देकर अपने विवेक से काम लेंगे. किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर तुरंत थाना पुलिस को सूचना दें. सीओ वंदना भारती ने कहा कि लोकसभा चुनाव का समय है. पूरे क्षेत्र में आचार संहिता लगा हुआ है. इस दौरान सभी लोग कानून व नियमों को ध्यान में रखकर पर्व मनायें. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने कहा कि किसी भी त्योहार का जुलूस निकलने व चलंत वाहन में बाजा घुमाने की अनुमति लेनी होगी. जुलूस व झांकी के दौरान बजाने वाले गाने के पेन ड्राइव में लोड कराकर पहले थाना में सुनाना पड़ेगा, तभी उक्त गीतों को बजाने की अनुमति दी जायेगी. नियम संगत गानों को नहीं बजाने पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है. प्रशासनिक पदाधिकारियों ने सभी लोगों को सहयोग करने की अपील की. मौके पर विनोद भगत, विनोद सोनी, युसूफ खान, तेम्बा उरांव, ओमप्रकाश गुप्ता, परवेज खान, विष्णु सोनी, शेख फिरोज, पवन गुप्ता, मुखिया मंजुला उरांव, मुखिया ज्योति मिंज, मुखिया अनुप कुजूर, मुखिया अजय खलखो सहित अन्य उपस्थित थे.