19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाहन महासंघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, सरहुल में शामिल होने के लिए दिया आमंत्रण

झारखंड पाहन महासंघ ने मंगलवार को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से उनके आवास में मुलाकात की.

रांची (संवाददाता). झारखंड पाहन महासंघ ने मंगलवार को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से उनके आवास में मुलाकात की. इस अवसर पर पाहनों ने मुख्यमंत्री को सरहुल महापर्व की शुभकामनाएं दीं और उन्हें सरहुल शोभायात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. महासंघ की ओर से कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने सरहुल की शोभायात्रा में शामिल होने की सहमति दी है. मुलाकात के दौरान पाहनों ने मुख्यमंत्री को सरना स्थलों, अखड़ा सहित आदिवासी प्रकृति की जमीनों की हो रही लूट के बारे में भी अवगत कराया. महासंघ की ओर से कहा गया कि उम्मीद है कि मुख्यमंत्री इस विषय पर गंभीरता दिखाकर संज्ञान लेंगे. मुख्यमंत्री से मिलने वालों में पाहन महासंघ के अध्यक्ष जगदीश पाहन, महासचिव हलधर चंदन पाहन, शिबू पाहन, अरविंद पाहन, राजेश पाहन, किस्टो सिंह पाहन, विजय पाहन, जेवियर पाहन, जूरा पाहन, रंजन पाहन, मगरू पाहन, निरंजन पाहन सहित अन्य उपस्थित थे.

ईद व सरहुल के लिए सुरक्षा में 1000 पुलिसकर्मी होंगे तैनात

रांची. ईद व सरहुल के दौरान राजधानी में 1000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जायेगा. इनमें रेपिड एक्शन पुलिस (रैप), जैप-10 की महिला बटालियन, आइआरबी, इको, क्यूआरटी, बज्र वाहन, वाटर केनन, लाठी पार्टी आदि शामिल होंगे. रैप के पुलिसकर्मी टियर गैस से लैस होंगे. पुलिसकर्मियों काी तैनाती सभी धार्मिक स्थलों के पास भी की गयी है. 1000 पुलिसकर्मियों में डीएसपी, इंस्पेक्टर, दारोगा, जमादार को भी तैनात किया जायेगा. चांद रात से पुलिसकर्मी की तैनाती कर दी जायेगी. अतिसंवेदनशील इलाकों में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. सुरक्षा का जिम्मा ग्रामीण इलाकों में ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल तथा शहरी इलाकों में सिटी एसपी राजकुमार मेहता संभालेंगे. ओवरऑल एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा सुरक्षा की मॉनिटरिंग करेंगे. इस दौरान थाना के सभी गश्ती दल को अलर्ट रहने तथा अपने-अपने थाना क्षेत्र में 24 घंटे विशेष चौकसी बरतने को कहा गया है. किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों से तुरंत शेयर करने का आदेश दिया गया है, ताकि समय रहते उस पर नियंत्रण किया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें