पटना. दिल्ली के स्वर्ण कारोबारी अंसार अली से सात मार्च को डाकबंगला चौराहे पर साढ़े पांच किलो सोना लूटने वाले गिरोह के सरगना सैयद अली रजा हाशमी ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए लूट की घटना को अंजाम दिया था. वह एक दल का नेता था और उसे उम्मीद थी कि लोकसभा का टिकट मिल जायेगा. टिकट लेने और चुनाव लड़ने में पैसे की जरूरत को पूरा करने के लिए उसने अपने साथियों के साथ लूट को अंजाम दिया. यह खुलासा पुलिस के समक्ष दिये गये उसके स्वीकारोक्ति बयान में हुआ है. उसने पुलिस के समक्ष घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार करते हुए गिरोह के सभी सदस्यों के नामों की जानकारी भी दी. लेकिन सभी फरार हैं. इस घटना को अंजाम देने में शामिल फहीम के पास सोना है और वह अपने साथियों के साथ नेपाल भाग गया है.
Advertisement
लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए पैसे की थी जरूरत, इसलिए लूटा था 5.5 किलो सोना
पटना. दिल्ली के स्वर्ण कारोबारी अंसार अली से सात मार्च को डाकबंगला चौराहे पर साढ़े पांच किलो सोना लूटने वाले गिरोह के सरगना सैयद अली रजा हाशमी ने लोकसभा चुनाव
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement