28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में चार दिनों से पेयजलापूर्ति ठप

पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है.

चतरा. शहर के लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है. शहर में चार दिनों से पेयजलापूर्ति ठप है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गर्मी में लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. सबसे अधिक परेशानी पेयजलापूर्ति पर आश्रित लोगों को हो रही है. त्योहार के सीजन में पानी नहीं मिलने से लोगों को नाराजगी है. शहर में कई चापापल खराब पड़े हैं, तो कई चापानल से पानी निकालने में लोगों को पानी-पानी होना पड़ रहा है. स्थिति यह है कि कोई 500 मीटर, तो एक किमी, तो कोई दो किमी की दूरी तय कर पानी लाने को विवश हैं. वहीं कई लोग आरओ पानी खरीद कर पीने को मजबूर हैं. पेयजल संकट से निजात दिलाने के लिए पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों का ध्यान नहीं हैं. लोगो का कहना है कि हर माह पानी कर जमा करने के बाद भी नियमित रूप से पेयजलापूर्ति नहीं की जाती है. मालूम हो कि फरवरी माह में ही हैरू डैम सूख गया है. शहर में भेड़ीफॉर्म स्थित लक्षणपुर डैम से पेयजलापूर्ति की जा रही है. इस संबंध में पीएचइडी के जेई राकेश पाल ने कहा कि कुछ खराबी आ गयी थी, खराबी को दूर कर लिया गया है. गुरुवार को पेयजलापूर्ति की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें