23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच लाख कैश व बाइक को लेकर पत्नी की गला दबाकर हत्या

गर थाना क्षेत्र के बरियारपुर वार्ड नंबर 17 में सोमवार की रात दहेज में पांच लाख रुपये व बाइक को लेकर पति ने गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी.

सीतामढ़ी. नगर थाना क्षेत्र के बरियारपुर वार्ड नंबर 17 में सोमवार की रात दहेज में पांच लाख रुपये व बाइक को लेकर पति ने गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी. मृतका की पहचान स्थानीय निवासी संतोष ठाकुर की 24 वर्षीया पत्नी रूबी देवी के रुप में की गयी है. सूचना मिलने पर नगर सर्किल इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार, नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विनय प्रताप सिंह मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. वहीं, आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. बाद में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव को मौके पर पहुंचे मृतका के मायका पक्ष के हवाले कर दिया गया. इस संबंध में सुरसंड थाना क्षेत्र कंसारा गांव निवासी राजन शर्मा ने नगर थाना पुलिस को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है. प्राथमिकी में मृतका के पति संतोष कुमार, ससुर नथुनी ठाकुर, सास शिबो देवी को आरोपी बनाया गया है. बताया है कि रुबी देवी मेरी बहन थी. वर्ष 2017 में नथुनी ठाकुर के पुत्र संतोष कुमार से बहन की शादी हुई थी. आठ अप्रैल की रात्रि 9.00 बजे बरियारपुर गांव से सूचना मिली कि पति, ससुर व सास के द्वारा बहन की हत्या कर दी गयी है. तत्काल पिता सिकंदर शर्मा के साथ घर से बरियारपुर गांव पहुंचे. पता चला कि सभी आरोपी के द्वारा लाठी डंडे से मारपीट कर व गला दबाकर रुबी की हत्या कर दी गयी है. बहन का शव घर के बरामदे में पडा हुआ था. आरोपी के द्वारा दहेज में पांच लाख रुपये व एक अपाचे बाइक की मांग किया जा रहा था. नहीं देने के कारण उसकी हत्या कर दी गयी. उसका चार छोटी छोटी बेटी है. सबसे बडी केवल छह वर्ष की है. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. जल्द ही बाकी आरोपी को पकड लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें